H3N2 Alert: एच3एन2 वायरस से एक और मौत, पिंपरी चिंचवाड़ में 73 वर्षीय एक व्यक्ति ने तोड़ा दम

Edited By Updated: 16 Mar, 2023 09:28 PM

h3n2 alert one more death due to h3n2 virus

महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ शहर स्थित एक नगर निकाय अस्पताल में एच3एन2 से संक्रमित 73-वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ शहर स्थित एक नगर निकाय अस्पताल में एच3एन2 से संक्रमित 73-वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। स्थानीय नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था। पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि मरीज को सात मार्च को नगर निकाय के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति एच3एन2 के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था।  

बता दें कि BMC की ओर से कल बुधवार को बताया गया कि मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से H3N2 के 4 और H1N1 के 28 मरीज हैं। इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। आज यानी गुरूवार को 16 मार्च को महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे H3N2 पर बैठक करेंगे। वहीं इस ख़ास बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और कई अधिकारी भी शामिल होंगे। इससे पहले तानाजी सावंत ने कहा था कि अगले दो दिनों में इस वायरस के लिए गाइडलाइंस जारी होगी।

साथ ही उन्होंने उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग की भी सलाह दी थी। गौरतलब है जनवरी से अब तक देश में संक्रामक H3N2 वायरस के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 352 मामले सामने आए हैं। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!