Ration scheme: सरकार का बड़ा फैसला, इन 23,000 BPL परिवारों को नहीं मिलेगी मुफ्त की राशन

Edited By Updated: 13 Feb, 2025 07:06 PM

haryana 23 000 bpl families ration scheme central government bpl

हरियाणा में नए साल की शुरुआत के साथ 23,000 बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को राशन योजना से बाहर कर दिया गया है। अब इन परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला मुफ्त राशन नहीं मिलेगा।

नेशनल डेस्क: हरियाणा में नए साल की शुरुआत के साथ 23,000 बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को राशन योजना से बाहर कर दिया गया है। अब इन परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। बीपीएल सूची में हुए इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर हिसार जिले में देखने को मिला है, जहां 10,000 परिवार गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं। वहीं, प्रदेश के 19 जिलों में बीपीएल परिवारों की संख्या में कमी आई है, जबकि करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में 2,632 नए परिवारों को इस सूची में जोड़ा गया है।

BPL सूची में बड़ा बदलाव

हरियाणा में वे परिवार बीपीएल सूची में शामिल होते हैं, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक होती है। नागरिक संसाधन सूचना विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 तक हरियाणा में 52.91 लाख बीपीएल परिवार थे, जो 31 जनवरी 2025 तक घटकर 51.78 लाख रह गए।

बीते एक महीने में हिसार में सबसे ज्यादा 10,000 परिवार बीपीएल सूची से बाहर हुए हैं। वहीं, करनाल में 573, कुरुक्षेत्र में 1,251 और पानीपत में 808 नए परिवारों को इस सूची में शामिल किया गया है।

बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाएं

  • प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज हर महीने मुफ्त
  • 2 लीटर सरसों का तेल ₹40 प्रति लीटर की दर से
  • 1 किलो चीनी ₹13.5 प्रति किलो की दर से
  • उज्ज्वला योजना के तहत ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर
  • चिरायु आयुष्मान योजना के तहत ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज
  • प्रत्येक बीपीएल परिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 100 गज का प्लॉट देने की योजना

हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या जनवरी 2022 में 27 लाख थी, जो जनवरी 2023 में बढ़कर 31.5 लाख हो गई। जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच यह संख्या 4.84 लाख और बढ़ी। हालांकि, अब 23,000 परिवार इस योजना से बाहर हो चुके हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!