हरियाणा पुलिस का बदमाशों के खिलाफ बड़ा एक्शन

Edited By Updated: 27 Mar, 2023 08:17 PM

haryana police s big action against miscreants

’ऑपरेशन आक्रमण-5‘: हरियाणा पुलिस का बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन


चंडीगढ़, 27 मार्च  -  (अर्चना सेठी) हरियाणा पुलिस ने प्रदेश से बदमाशों, आपराधिक तत्वों  व नशा तस्करों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-5 चलाया। जिसके अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 565 मुकद्दमें दर्ज करके 1334 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी मात्रा में नशा व अवैध हथियार की बरामदगी भी हुई।

 

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र की जा रही है। एसपी/डीसीपी के नेतृत्व में 7620 पुलिस जवानों की 1443 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 26 मार्च प्रातःकाल से शुरू होकर दिन भर सायं तक रेड की। कई स्थानों पर एक साथ रेड करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए। पुलिस टीमों द्वारा कुल 80 अवैध हथियार और 40 कारतूस बरामद किए गए। इसी प्रकार, 52 किलो 704 ग्राम गांजा, 29.8 ग्राम हेरोइन, 35 किलो से अधिक चूरा पोस्त, 595 ग्राम अफीम, 19.76 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम सुल्फा, 2.488 किलोग्राम चरस तथा 1222 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 62 कैप्सूल भी बरामद किये गए।

 

 

अभियान के दौरान रेडिंग टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 5 मोस्ट वांटेड/इनामी बदमाशों को काबू किया। साथ ही, पुलिस 218 उद्घोषित अपराधियों और 39 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफतारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न संगीन वारदातों में शामिल 16 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया।


 

विशेष अभियान के दौरान पुलिस 271 बोतल अंग्रेजी शराब, 4288 बोतल देसी शराब, 685 बोतल बीयर, 1215 बोतल अवैध शराब और 1366 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही। जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2,30,870 रुपये की नकदी भी बरामद की।
  

 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत इंटेलिजेंस-ड्रिवन कार्रवाई की श्रृंखला में यह पांचवा विशेष अभियान था जो प्रदेश के नागरिकों को एक सुरक्षित और स्थिर वातावरण प्रदान करने की दिशा में हरियाणा पुलिस विभाग की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!