Edited By Harman Kaur,Updated: 13 May, 2025 04:15 PM

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मुहरई गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पहले अपनी तीन मासूम बेटियों को जहर दिया और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना में दो बेटियों और पिता समेत तीन लोगों की...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मुहरई गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पहले अपनी तीन मासूम बेटियों को जहर दिया और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना में दो बेटियों और पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक सात वर्षीय बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जहर खाने के बाद सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद विनोद जाट (निवासी हरियाणा), दो वर्षीय महक और चार वर्षीय खुशबू को मृत घोषित कर दिया, जबकि सात वर्षीय खुशी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक विनोद हरियाणा का रहने वाला था और अपनी ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के समय घर में कौन-कौन मौजूद था? पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है।