केरल में भारी बारिश से तबाही, त्रिशूर चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, कई नदियां उफान पर

Edited By Updated: 26 May, 2025 05:45 AM

heavy rains wreak havoc in kerala tree falls on moving train in thrissur

केरल में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण राज्य भर में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। त्रिशूर में एक पेड़ चलती ट्रेन पर गिर गया जबकि कोझिकोड में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम...

तिरुवनंतपुरमः केरल में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण राज्य भर में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। त्रिशूर में एक पेड़ चलती ट्रेन पर गिर गया जबकि कोझिकोड में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। 
PunjabKesari
बारिश के कारण कई इलाकों में मकान क्षतिग्रस्त हो गए, नदियां उफान पर आ गईं और इसके परिणामस्वरूप कुछ बांधों के द्वार खोल दिए गए। रविवार सुबह त्रिशूर जिले के चेरुथुरुथी में रेलवे पुल के पास एक पेड़ चलती ट्रेन पर गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाई और ट्रेन को रोक दिया जिससे हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
PunjabKesari
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश जारी रहने के कारण राज्य के पांच उत्तरी जिलों - मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए 'रेड अलर्ट' जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है। राज्य के लगभग सभी जिलों में पिछली रात से ही भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ। राज्य भर में बड़े पैमाने पर पेड़ों के उखड़ने से घरों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा तथा कोझिकोड जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
PunjabKesari
कोझिकोड के विल्ल्याप्पल्ली में नारियल का एक पेड़ 64 वर्षीय पवित्रन पर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि लगातार बारिश के बाद वायनाड के चूरलमाला-मुंडक्कई क्षेत्र से होकर बहने वाली पुन्नापुझा नदी और कोझिकोड की कोरापुझा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 

भूस्खलन से प्रभावित वायनाड के चूरलमाला में बीती रात लगातार भारी बारिश के कारण स्थानीय लोगों में चिंता पैदा हो गई। इस बीच, आईएमडी ने रविवार को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पालक्कड़ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!