Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 May, 2025 09:59 AM

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अलग-अलग अकाउंट्स से धमकियां दी जा रही हैं। इनमें से कई संदेशों में...
नेशनल डेस्क. यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अलग-अलग अकाउंट्स से धमकियां दी जा रही हैं। इनमें से कई संदेशों में 'सिर तन से जुदा' करने जैसी खतरनाक बातें लिखी गई हैं।
जय भगवान गोयल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने उन सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी पुलिस को सौंप दी है, जिनसे उन्हें धमकियां मिली हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले में केस दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है।
गोयल ने साफ कहा है कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उनका कहना है कि वे हमेशा हिंदू समाज के हक में आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वालों की पहचान करने में जुटी है।