Breaking




लैपटॉप पर WhatsApp चलाते हैं? बस ये ट्रिक अपनाएं और आपकी प्राइवेट चैट कोई नहीं देख पाएगा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Jun, 2025 12:59 PM

how to hide whatsapp chats on laptop how to increase privacy on whatsapp web

आज के दौर में WhatsApp केवल चैटिंग का साधन नहीं, बल्कि हमारी निजी जिंदगी और कामकाज का एक अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल ऐप पर जहां कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स मौजूद हैं, वहीं WhatsApp Web पर आपकी पर्सनल चैट्स खतरे में पड़ सकती हैं खासतौर पर तब जब आप...

नेशनल डेस्क: आज के दौर में WhatsApp केवल चैटिंग का साधन नहीं, बल्कि हमारी निजी जिंदगी और कामकाज का एक अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल ऐप पर जहां कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स मौजूद हैं, वहीं WhatsApp Web पर आपकी पर्सनल चैट्स खतरे में पड़ सकती हैं खासतौर पर तब जब आप ऑफिस या पब्लिक जगह पर लैपटॉप पर WhatsApp Web चला रहे हों। अगर आपके आसपास कोई बैठा है तो आपकी स्क्रीन पर चल रही निजी बातचीत एक नज़र में ही पढ़ी जा सकती है। लेकिन एक सिंपल Chrome एक्सटेंशन से आप अपनी चैट्स को छुपा सकते हैं और वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के।

WhatsApp Web में क्यों है प्राइवेसी का संकट?

इससे बचने के लिए बहुत लोग WhatsApp बंद कर देते हैं, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं।

क्या है समाधान? सिर्फ एक एक्सटेंशन

Google Chrome पर मौजूद एक एक्सटेंशन - “Privacy Extension for WhatsApp Web” — आपको पूरी सुविधा देता है कि आप अपनी चैट्स को छुपा सकें। इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपनी स्क्रीन पर दिख रही WhatsApp चैट्स को धुंधला (Blur) कर सकते हैं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें ठीक से न पढ़ सके।

कैसे करें एक्सटेंशन इंस्टॉल?

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या पीसी पर Google Chrome ब्राउज़र खोलें

  2. सर्च करें: Privacy Extension for WhatsApp Web

  3. सर्च रिजल्ट्स में दिए गए असली लिंक को खोलें (ध्यान दें कि लिंक किसी भरोसेमंद स्रोत से हो)

  4. अब “Add to Chrome” बटन पर क्लिक करें

  5. फिर “Add Extension” पर टैप करें

अब यह एक्सटेंशन आपके ब्राउज़र में एक्टिव हो जाएगा

कैसे करें इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल?

  1. Chrome के टॉप राइट में Extensions आइकन (पज़ल जैसा चिन्ह) पर क्लिक करें

  2. वहां से “Privacy Extension for WhatsApp Web” को सेलेक्ट करें

  3. एक सेटिंग्स पैनल खुलेगा जिसमें आपको कई टॉगल बटन मिलेंगे

आप नीचे दिए गए एलिमेंट्स को ब्लर कर सकते हैं:

  • प्रोफाइल फोटो

  • नाम

  • चैट मैसेज

  • QR कोड

  • चैट लिस्ट

आप अपने हिसाब से जो-जो चीजें छुपाना चाहें, उनके सामने Toggle को On कर दें।

क्या है इस ट्रिक का फायदा?

  • अब जब भी आप WhatsApp Web खोलेंगे, आपकी चैट्स धुंधली दिखाई देंगी

  • बाहर बैठा कोई भी व्यक्ति आपकी स्क्रीन पर चल रही बातें नहीं पढ़ पाएगा

  • आपका WhatsApp पूरी तरह काम करता रहेगा — कोई मैसेज मिस नहीं होगा

  • यह तरीका बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल किए 100% सेफ और सरल है

ऑफिस वर्कर्स के लिए क्यों है यह Must-Have?

बहुत बार ऑफिस या को-वर्किंग स्पेस में WhatsApp Web से जुड़े काम करने पड़ते हैं — जैसे PDF भेजना, इमेज डाउनलोड करना या क्लाइंट से बात करना।
लेकिन उसी दौरान अगर कोई साथी आपकी स्क्रीन देखे तो निजी चैट भी एक्सपोज़ हो सकती है।
यह एक्सटेंशन आपके काम और पर्सनल चैट्स के बीच एक मजबूत दीवार बना देता है।

सावधानी भी रखें

  • एक्सटेंशन केवल Chrome पर काम करता है, अन्य ब्राउज़र पर नहीं

  • किसी भी एक्सटेंशन को डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें

  • बेहतर होगा कि Chrome Web Store से ही इंस्टॉल करें

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!