Edited By Radhika,Updated: 07 Jun, 2025 05:37 PM

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हत्या की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हत्या की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया। वहां जाकर आरोपी ने पुलिस के वारादात कबूली, जिसे सुनकर पुलिस वाले हैरान रह गए।
लव मैरिज का खौफनाक अंत-
जानकारी के अनुसार, शंकर और मानसा ने प्रेम विवाह किया था। कुछ समय पहले ही वे हीलालगे गांव में किराए का घर लेकर रहने आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और मानसा कई बार शंकर से अलग होने की बात भी कहती थी। शंकर का आरोप है कि मानसा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती थी।
3 जून की रात शंकर काम से बाहर गया हुआ था। देर रात जब वह घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी मानसा को किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देखकर शंकर आग बबूला हो गया और उसने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान गुस्से में आकर शंकर ने मानसा का गला काटकर उसकी हत्या कर दी।
पत्नी का सिर लेकर पहुंचा पुलिस स्टेशन-
हत्या के बाद शंकर ने जो किया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई। उसने अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर एक बैग में डाला और अपनी बाइक पर बैठकर सीधे सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। वहां उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
सूर्यनगर पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय घर में मौजूद दूसरा युवक कौन था और इस पूरे मामले में उसकी क्या भूमिका थी। घटनास्थल से आवश्यक सबूत जुटाए जा रहे हैं और पुलिस हिरासत में आरोपी शंकर से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस खौफनाक वारदात के हर एंगल से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।