'मैं जीना नहीं चाहता यार...' , बोलकर युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर की आत्महत्या

Edited By Updated: 05 Jul, 2025 02:24 PM

i don t want to live friend saying this the young

मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में 20 साल के एक युवक ने सोशल मीडिया पर 'लाइव' आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सागर ज़िला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर शाहपुर कस्बे की है। मृतक की पहचान राहुल अहिरवार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में 20 साल के एक युवक ने सोशल मीडिया पर 'लाइव' आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सागर ज़िला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर शाहपुर कस्बे की है। मृतक की पहचान राहुल अहिरवार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, शाहपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और मृतक के परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।

शाहपुर थाने के प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि उन्हें ख़बर मिली थी कि राहुल अहिरवार नाम के एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। राहुल के भाई ने एक दोस्त को बताया था कि राहुल इंस्टाग्राम पर लाइव है और खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा है। जब वह दोस्त राहुल के घर पहुँचा, तो राहुल फंदे से लटका हुआ मिला और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है।

राहुल के परिवार वालों ने छतरपुर की एक यूट्यूबर लड़की पर राहुल को धोखा देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि परिवार वालों के लगाए गए आरोपों की जाँच की जाएगी और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आत्महत्या करने से पहले, राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव वीडियो के दौरान प्यार में धोखा मिलने की बात कही थी। वीडियो में राहुल को यह कहते हुए सुना जा सकता है: "मेरा ये आख़िरी दिन है। मैं जीना नहीं चाहता यार मैं फांसी लगाने वाला हूँ। कभी किसी को लाइफ़ में प्यार ना करे, अभी आप लोग सब लाइव देखो." यह कहने के बाद राहुल फंदे से लटक गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!