Edited By Parveen Kumar,Updated: 07 Nov, 2025 09:53 PM

महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2025 की अपार सफलता के बाद बड़ा कदम उठाते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। 2029 महिला वनडे वर्ल्ड कप में...
नेशनल डेस्क: महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2025 की अपार सफलता के बाद बड़ा कदम उठाते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। 2029 महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब 8 की जगह 10 टीमें मैदान में उतरेंगी। यह निर्णय दुबई में हुई ICC बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसका उद्देश्य महिला क्रिकेट के वैश्विक विस्तार और प्रतिस्पर्धा को और मजबूत बनाना है।
वर्ल्ड कप 2025 की सफलता ने बदली तस्वीर
नवी मुंबई में हुए महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया, लेकिन बढ़ती लोकप्रियता और प्रदर्शन स्तर ने आईसीसी को विस्तार पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। अब यह बदलाव 2029 से लागू होगा, जिससे महिला क्रिकेट का दायरा और बड़ा होगा।
आईसीसी का बयान: दर्शकों ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड
आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा- “वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 की ऐतिहासिक सफलता को देखते हुए, बोर्ड ने 2029 टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 करने पर सहमति जताई है।” टूर्नामेंट के दौरान लगभग 3 लाख दर्शकों ने स्टेडियम में मैच देखे, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। वहीं, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भारत में करीब 50 करोड़ दर्शक जुड़े, जिसने दर्शकों की अभूतपूर्व रुचि को दर्शाया।
महिला क्रिकेट को मिलेगा नया आयाम
आईसीसी के इस कदम से महिला क्रिकेट को एक वैश्विक मंच मिलेगा, जहां उभरती टीमों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जबकि बांग्लादेश, आयरलैंड और श्रीलंका जैसी टीमें अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रही हैं। यह फैसला न केवल खेल के स्तर को ऊंचा उठाएगा, बल्कि महिला क्रिकेट को दुनिया भर में नई पहचान भी दिलाएगा।