कल का मौसम: यूपी समेत 8 राज्यों में झमाझम बारिश! तेज हवा से बढ़ेगी परेशानी,IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By Updated: 30 Jan, 2026 06:51 PM

imd weather alert rain  strong winds in 8 states

देशभर में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। सक्रिय Western Disturbance के चलते उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं का दौर शुरू हो चुका है।

नेशनल डेस्क: देशभर में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। सक्रिय Western Disturbance के चलते उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं का दौर शुरू हो चुका है। India Meteorological Department (IMD) के अनुसार 31 जनवरी 2026 को कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान कड़ाके की ठंड और Dense Fog का असर भी बना रहेगा, हालांकि कुछ क्षेत्रों में यह बदलाव लंबे समय से जारी शीतलहर से आंशिक राहत दे सकता है।

Western Himalayan Region में Rainfall and Snowfall Alert

पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। Western Himalayan Region Weather के तहत जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 31 जनवरी से 1–2 फरवरी तक मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। वहीं निचले और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह सिस्टम 3 फरवरी तक सक्रिय रह सकता है, जिससे ठंड और बढ़ेगी।

 8 से अधिक राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

IMD Weather Alert India के मुताबिक उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, Thunderstorm, 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और कुछ इलाकों में Hailstorm हो सकता है। अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश के संकेत हैं। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में 31 जनवरी को ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है।

Delhi-NCR Weather Update: ठंड बरकरार, हल्की बारिश के आसार

Delhi Weather Today की बात करें तो राजधानी और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। 31 जनवरी की सुबह कई जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। दिन के समय आसमान में आंशिक बादल रहेंगे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहते हुए करीब 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिमी हवाएं 10 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और बहुत हल्की बारिश या गरज-चमक की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है। अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला बना रह सकता है।

Uttar Pradesh Weather: कोहरा, ठंड और बारिश का असर

UP Weather Update के अनुसार उत्तर प्रदेश में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं और कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। पश्चिमी यूपी में 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच, जबकि पूर्वी यूपी में 2 फरवरी को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने का अनुमान है।

Bihar Weather Forecast: बारिश नहीं, लेकिन कोहरा रहेगा

Bihar Weather Today के अनुसार बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम लगभग स्थिर रहने की संभावना है। राज्य में किसी तरह की बारिश या शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि सुबह और रात के समय कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है। न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने से ठंड का असर बना रहेगा।

Rajasthan Weather Alert: बारिश, तेज हवाएं और ओले

Rajasthan Weather Update के मुताबिक 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है। आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी संभव है।

Uttarakhand और Jammu-Kashmir Weather Update

Uttarakhand Weather के अनुसार 3 फरवरी तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण ठंड बढ़ेगी। वहीं Jammu-Kashmir Weather में 2 फरवरी तक लगातार बर्फबारी की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का कारण बन सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें भी बढ़ा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!