Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Jan, 2026 08:10 PM

ईरान में बिगड़ते हालात के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है। इसी को लेकर जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ईरान में मौजूद भारतीय छात्रों को तुरंत सुरक्षित निकालने की मांग की...
नेशनल डेस्क: ईरान में बिगड़ते हालात के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है। इसी को लेकर जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ईरान में मौजूद भारतीय छात्रों को तुरंत सुरक्षित निकालने की मांग की है।
JKSA ने अपने पत्र में कहा है कि मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक तनाव के कारण ईरान में हालात लगातार अस्थिर हो रहे हैं। इंटरनेट बंद होने, हिंसक प्रदर्शनों और सुरक्षा बलों की सख्ती से विदेशी छात्रों, खासकर भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। खबर अपडेट की जा रही है...