मानव विकास सूचकांक रैकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़ा भारत: UNDP

Edited By Updated: 09 Dec, 2019 06:32 PM

india s ranking improved in human development index found 129th undp

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की तरफ से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में मानव विकास सूचकांक में भारत ने एक स्थान की छलांग लगाई है और 189 देशों के बीच इसकी रैंकिंग 129 हो गई है। वर्ष 2018 में भारत में मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) 0.647 था...

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की तरफ से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में मानव विकास सूचकांक में भारत ने एक स्थान की छलांग लगाई है और 189 देशों के बीच इसकी रैंकिंग 129 हो गई है। वर्ष 2018 में भारत में मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) 0.647 था जिससे उसका रैंक 130 रहा था। यूएनडीपी की भारत में स्थानीय प्रतिनिधि शोको नोडा ने कहा कि भारत में 2005-06 से 2015-16 के बीच 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया। 

PunjabKesari
प्रधानमंत्री जन धन योजना (वित्तीय समग्रता के लिए) और आयुष्मान भारत (वैश्विक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए) यह सुनिश्चित करने के लिए अहम रहे हैं कि ‘हम किसी को भी नहीं पिछड़ने देने के वादे को पूरा करेंगे और सभी के विकास के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करेंगे।' नोडा ने कहा कि तीन दशकों से तेज विकास के कारण यह प्रगति हुई है जिसके कारण गरीबी में कमी आई है। साथ ही जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच में बढ़ोतरी के कारण भी रैंकिंग सुधरी है। 

PunjabKesari
मानव विकास सूचकांक के मुताबिक किसी अन्य क्षेत्र में इतनी तेजी से मानव विकास प्रगति नहीं हुई है। सर्वाधिक प्रगति दक्षिण एशिया में हुई है जहां 1990-2018 के दौरान 46 फीसदी बढ़ोतरी हुई जबकि पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 43 फीसदी वृद्धि हुई। क्षेत्र में इंडोनेशिया और फिलीपीन भी उच्च मानव विकास वाले देशों की श्रेणी में शामिल हुए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!