Yuzvendra Chahal divorce: सबसे महंगा तलाक: युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को 60 करोड़ देंगे एलिमनी!

Edited By Updated: 17 Feb, 2025 08:53 AM

india spinner yuzvendra chahal divorce dhanashree verma social media

पिछले कुछ दिनों से यह दावा किया जा रहा था कि तलाक के बाद चहल को धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलीमनी (गुजारा भत्ता) देना पड़ सकता है। हालांकि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है। चहल ने खुद अपने पोस्ट के जरिए इन सवालवो का जवाब दिया।

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों से यह दावा किया जा रहा था कि तलाक के बाद चहल को धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलीमनी (गुजारा भत्ता) देना पड़ सकता है। हालांकि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है। चहल ने खुद अपने पोस्ट के जरिए इन सवालवो का जवाब दिया।  

चहल का बयान – ‘मेरी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई’ 
युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा –  "मैं अपने सभी प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, जिनके अटूट प्यार और समर्थन के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच सकता था। लेकिन मेरी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है। मेरे देश, मेरी टीम और मेरे प्रशंसकों के लिए अभी भी कई शानदार ओवर डालने बाकी हैं!"

उन्होंने आगे कहा –  "एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ मैं एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं। मैं समझ सकता हूं कि हाल के घटनाक्रमों को लेकर लोगों में जिज्ञासा है, खासकर मेरी निजी ज़िंदगी को लेकर। हालांकि, मैंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट्स देखी हैं, जो सही हो भी सकती हैं और नहीं भी।"

  "एक बेटा, भाई और दोस्त होने के नाते मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इन अटकलों में न पड़ें, क्योंकि इससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत तकलीफ पहुंची है। मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे सिखाया है कि मैं हमेशा सभी के भले की कामना करूं और मेहनत व ईमानदारी से सफलता प्राप्त करूं, न कि शॉर्टकट अपनाकर। मैं इन्हीं मूल्यों पर चलता रहूंगा।" "भगवान की कृपा से, मैं हमेशा आपके प्यार और समर्थन की अपेक्षा करता हूं, न कि सहानुभूति की।"

चहल और धनश्री का रिश्ता
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। धनश्री पेशे से एक डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों की कम बातचीत और सोशल मीडिया पर गतिविधियों में बदलाव को लेकर फैंस के बीच तलाक की अफवाहें तेज़ हो गई थीं।

युजवेंद्र चहल के पोस्ट से साफ है कि तलाक और 60 करोड़ रुपये एलीमनी की खबरें पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ग़लत अफवाहों पर ध्यान न दें और निजी ज़िंदगी में अनावश्यक दखल न दें। अब देखना होगा कि धनश्री वर्मा इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!