अगले पांच वर्षों में भारत बनेगा तीसरा सबसे बड़ा मीडिया-मनोरंजन बाजार: अनुराग ठाकुर

Edited By Pardeep,Updated: 20 Nov, 2023 11:48 PM

india will become third largest media entertainment market in next five years

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन बाजार बन जाएगा। पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 54वें संस्करण के उद्घाटन पर ठाकुर ने...

पणजीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन बाजार बन जाएगा। पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 54वें संस्करण के उद्घाटन पर ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन में सबसे पहले ओटीटी खंड को मान्यता मिलेगी। 

उन्होंने कहा, ''एक तरफ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मीडिया और मनोरंजन उद्योग के मामले में भी भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अगले पांच वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और साथ ही यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन बाजार भी बन जाएगा।'' 

ठाकुर ने कहा, "पहली बार और यहां से, आईएफएफआई में सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला ओटीटी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।" केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओटीटी को मान्यता इसलिए भी दी गई है क्योंकि कोविड​​-19 महामारी के दौरान जब सबकुछ बंद था तो इसने ही लोगों का मनोरंजन किया। ठाकुर ने कहा, ''ओटीटी (खंड) वर्तमान में 28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। यही कारण है कि हमने इस पुरस्कार को शुरू करने का फैसला किया है।'' 

Related Story

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!