Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Jun, 2025 08:47 AM

ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव पर फिलहाल युद्धविराम की कोशिशें चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सीज़फायर को लेकर सहमति बनी है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। इस संवेदनशील माहौल को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की...
नेशनल डेस्क: ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव पर फिलहाल युद्धविराम की कोशिशें चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सीज़फायर को लेकर सहमति बनी है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। इस संवेदनशील माहौल को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मध्य-पूर्व के 14 शहरों के लिए सभी उड़ानें सुबह 10 बजे तक स्थगित कर दी हैं। यात्रियों को ट्रैवल एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।
कतर में मिसाइल हमले के बाद हड़कंप
ईरानी मिसाइल अटैक के बाद कतर की राजधानी दोहा समेत कई इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। हवाई हमले के बाद अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कारणों से कई देशों ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी कर दी है।
भारतीय एयरलाइंस का बड़ा कदम, उड़ानें सस्पेंड
इस युद्ध जैसे हालात के चलते भारत की कई प्रमुख एयरलाइंस ने खाड़ी क्षेत्र में अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इंडिगो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी कि उसने दुबई, दोहा, बहरीन, दम्मम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, जेद्दा, शारजाह, मस्कट, रियाद, रास अल-खैमाह और त्बिलिसी सहित कुल 14 गंतव्यों के लिए उड़ानों का संचालन आज सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।
अकासा एयर और एयर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
अकासा एयर ने भी ऐलान किया है कि 23 और 24 जून को कुवैत, दोहा और अबू धाबी से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने कहा कि मिडिल ईस्ट के हवाई क्षेत्र में अस्थिरता के चलते यह निर्णय लिया गया है। वहीं, एयर इंडिया ने तो एक कदम आगे बढ़ाते हुए मिडिल ईस्ट, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिए सभी उड़ानों को अगले आदेश तक के लिए पूरी तरह रद्द कर दिया है। एयर इंडिया के मुताबिक, यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसलिए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है।
स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पीछे नहीं
स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी क्षेत्रीय स्थिति को देखते हुए उड़ानों पर असर पड़ने की चेतावनी दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सभी मिडिल ईस्ट रूट्स पर उड़ानों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है और यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है।