Edited By Shubham Anand,Updated: 23 Oct, 2025 02:41 PM

त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ और टिकट की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 12,075 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सबसे ज्यादा ट्रेनें संचालित हो रही हैं। रेलवे ने सुरक्षा और सुविधा के लिए...
नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और टिकट की भारी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देशभर में कुल 12,075 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके। इस पहल से त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है।
हर राज्य के लिए विशेष ट्रेनें
रेल मंत्रालय के अनुसार, इस बार सबसे अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें बिहार से चलाई जा रही हैं कुल 2,220 ट्रेनें। इसके बाद महाराष्ट्र 2,190 ट्रेनें, उत्तर प्रदेश 1,170 ट्रेनें, दिल्ली 1,098 ट्रेनें और राजस्थान 961 ट्रेनें के साथ शीर्ष पर हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि उत्तर और पश्चिम भारत में त्योहारों के दौरान भारी यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने व्यापक प्रबंध किए हैं।
पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भी की गई व्यवस्था
पूर्वी और दक्षिणी भारत में भी रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। केरल में 257, तमिलनाडु में 281, आंध्र प्रदेश में 382 और कर्नाटक में 528 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं गुजरात में 839, पश्चिम बंगाल में 355 और झारखंड में 244 ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही हैं। उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी रेलवे ने विशेष ध्यान दिया है असम में 80, त्रिपुरा में 90 और अरुणाचल प्रदेश में 16 ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा जरूरी
रेल मंत्रालय ने बताया कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन के दौरान सुरक्षा और यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, सुरक्षा बलों की तैनाती और ट्रेनों की निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी कदमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि त्योहारी सीजन में किसी यात्री को असुविधा न हो और यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और आरामदायक बनी रहे।