Apple Event 2023 : iPhone 15 सीरीज और Apple Watch 9 लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक की सभी डिटेल्स

Edited By Yaspal,Updated: 13 Sep, 2023 06:43 AM

iphone 15 series and apple watch 9 launched

कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च कर दी है। इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं।

नेशनल डेस्कः एप्पल इवेंट 2023 खत्म हो चुका है। कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च कर दी है। इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। ये स्क्रीन साइज क्रमशः iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का है। स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आएगा। इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा। एप्पल ने इवेंट की शुरुआत करते हुए Apple Watch 9 का ऐलान कर दिया है। इसमें यूजर्स को S9 चिप देखने को मिलेगा। अब आप वॉच को यूज करके Siri से अपना हेल्थ डेटा मांग सकेंगे। शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा। इसमें A17 Bionic चिपसेट दिया है। 

PunjabKesari

iPhone 15 Launch Live updates:   iPhone 15 और iPhone 15 Plus हुआ लॉन्च 

  • एप्पल ने नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है.
  • कंपनी ने 15 Pro सीरीज लॉन्च कर दी है.
  • इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी.
  • इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं.
  • कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च किया है.
  • स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आएगा. 
  • इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा.
  • कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है. 
  • यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा.
  • कंपनी ने प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप कई काम कर सकते हैं. 
  • इन बटन को कई काम के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इसमें A17 Bionic चिपसेट दिया है
  • टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत कर दिया है कि ये इवेंट नए iPhone और वॉच पर बेस्ड होगा.
  • इसके साथ ही उन्होंने पिछले इवेंट में लॉन्च किए गए मैकबुक और दूसरे मैक प्रोडक्ट्स के साथ ऐपल विजन प्रो पर बातचीत की है. 
  • एप्पल ने इवेंट की शुरुआत करते हुए Apple Watch 9 का ऐलान कर दिया है.
  • इसमें यूजर्स को S9 चिप देखने को मिलेगा. अब आप वॉच को यूज करके Siri से अपना हेल्थ डेटा मांग सकेंगे.
  • शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा. आप आसानी से iPhone को खोज सकेंगे. 
  • ऐप्पल ने वॉच में नया फीचर जोड़ा है. अब एक हाथ से यूज कर पाएंगे वॉच.
  • आपने जिस हाथ में वॉच पहनी है, उस हाथ के इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं.
  • कंपनी ने इस फीचर को डबल टैप का नाम दिया है. पांच कलर में उपलब्ध होगी वॉच. 

 

PunjabKesari

iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च
कंपनी ने 15 Pro सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी। इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। ये स्क्रीन साइज क्रमशः iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का है।

 

PunjabKesari

दमदार कैमरा और A16 Bionic चिपसेट मिलेगा
ऐपल के लेटेस्ट iPhone 15 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था। नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे। इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा। कंपनी ने इसमें वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा है। 
PunjabKesari
फोन में मिलेगी Type-C पोर्ट
USB टाइप-सी दिया गया. कंपनी ने इस पोर्ट के साथ आखिरकार अपने फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इसकी मदद से आप ईयरबॉड्स, iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स को चार्ज कर सकेंगे। 
PunjabKesari

जानें कितनी होगी फोन की कीमत 
कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान कर दिया है। iPhone 15 की शुरुआत 799 डॉलर से होगी। वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर और iPhone 15 Pro की 999 डॉलर से शुरू होगी। इसके अलावा iPhone 15 Pro Max 1199 डॉलर रखी गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में कीमत का ऐलान नहीं किया है। 

PunjabKesari

iPhone 15 सीरीज लॉन्च
एप्पल ने नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आएगा। इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा। कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है। यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा।

भारत में किस कीमत में मिलेगा आइफोन 15 सीरीज

PunjabKesari

PunjabKesari
Apple Watch Ultra लॉन्च 

कंपनी ने पिछले साल Apple Watch Ultra को लॉन्च किया था. ब्रांड इसका नेक्स्ट जनरेशन लेकर आई है। इसमें आपको बड़ी स्क्रीन और वॉच 9 वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। इस पर आपको एक्सक्लूसिव वॉच फेस मिलेगा, जिसका नाम Modular Ultra है, जो दिन और रात दोनों ही कंडीशन में अलग तरह से काम करेगा।
PunjabKesari
जानें कितनी होगी कीमत
एप्पल वॉच SE के नए मॉडल को आप 249 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं ऐपल वॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को 799 डॉलर में खरीद सकते हैं। आज से प्री ऑर्डर कर सकते हैं। 
PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!