IPL 2025 Final: फाइनल से पहले बेंगलुरु को बड़ा झटका, क्या अधूरी रह जाएगी RCB के ट्रॉफी की उम्मीद?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Jun, 2025 03:02 PM

ipl 2025 final phil salt not playing in the final

आईपीएल 2025 अपने आखिरी और सबसे बड़े पड़ाव पर पहुंच चुका है। मंगलवार की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच। लेकिन इस महामुकाबले से पहले RCB के लिए एक बुरी खबर...

नेशलन डेस्क: आईपीएल 2025 अपने आखिरी और सबसे बड़े पड़ाव पर पहुंच चुका है। मंगलवार की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच। लेकिन इस महामुकाबले से पहले RCB के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जो टीम की खिताबी उम्मीदों को झटका दे सकती है। RCB के स्टार ओपनर फिल साल्ट सोमवार को टीम के अहमदाबाद में हुए आखिरी अभ्यास सत्र से गायब रहे। यह देख फैन्स और क्रिकेट पंडितों के बीच हलचल मच गई है। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, साल्ट इंग्लैंड लौट गए हैं, जहां उनकी पत्नी जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि RCB या बीसीसीआई की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि वे फाइनल में खेलेंगे या नहीं। फिल साल्ट ने इस सीजन RCB के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैचों में 387 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट रहा है 175.90 का, जबकि औसत 35.18 का रहा है। विराट कोहली के साथ उन्होंने कई मैचों में टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई है। खासकर क्वालिफायर-1 में उन्होंने तेज़ अर्धशतक जड़कर टीम को जीत की पटरी पर ला खड़ा किया था। अगर वे फाइनल से बाहर रहते हैं, तो टीम की ओपनिंग बैटिंग लाइन को गहरा झटका लग सकता है।

कोच एंडी फ्लावर की चुप्पी भी बना रही है सस्पेंस

RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर आमतौर पर खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आखिरी समय तक कोई जानकारी साझा नहीं करते। क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि यह रणनीति विरोधी टीम को भ्रमित करने के लिए अपनाई जाती है। ऐसे में फिल साल्ट के न खेलने की बात हो सकता है सिर्फ एक रणनीति हो। लेकिन अगर वह वाकई नहीं खेलते हैं, तो टीम को तुरन्त बैकअप प्लान अपनाना होगा।

विराट कोहली के कंधों पर बढ़ेगी जिम्मेदारी

अगर साल्ट नहीं खेलते हैं, तो विराट कोहली पर अतिरिक्त दबाव आ जाएगा। विराट अब तक शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन अकेले उन पर निर्भर रहना टीम के लिए जोखिमभरा हो सकता है। सवाल यह भी है कि फिल साल्ट की जगह किसे ओपनिंग का मौका मिलेगा? क्या वह खिलाड़ी साल्ट जैसा असर डाल पाएगा?

पंजाब को मिली बड़ी राहत, बढ़ सकती हैं खिताब की उम्मीदें

जहां RCB की चिंता बढ़ी है, वहीं पंजाब किंग्स को राहत मिली है। पंजाब टीम में कोई चोट या खिलाड़ी की गैरहाजिरी नहीं है। टीम पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में अगर RCB अपने मुख्य ओपनर को खो देती है, तो पंजाब को मैच की शुरुआत में ही मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!