Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Jun, 2025 09:38 PM

IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी समझदारी भरी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया। जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम मयंक अग्रवाल और विराट कोहली के दम पर तेजी...
नेशनल डेस्क: IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी समझदारी भरी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया। जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम मयंक अग्रवाल और विराट कोहली के दम पर तेजी से रन बना रही थी, तब अय्यर ने एक चौंकाने वाला शानदार दांव चला।
मयंक की कमजोरी समझकर अय्यर ने चहल को बुलाया
श्रेयस अय्यर ने मयंक अग्रवाल की कमजोरी को पहचाना और पावरप्ले खत्म होते ही युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी पर लगा दिया। अय्यर की यह चाल बिल्कुल सटीक साबित हुई।
चहल ने फिर किया मयंक का शिकार
चहल ने आते ही अपने पुराने शिकार को एक बार फिर जाल में फंसा लिया। मयंक अग्रवाल ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे स्क्वायर लेग पर खड़े अर्शदीप सिंह के हाथों में चली गई। मयंक उस समय 24 रन पर खेल रहे थे और अच्छी लय में थे, लेकिन एक गलत शॉट ने उनकी पारी खत्म कर दी।
चहल बन चुके हैं मयंक के लिए 'काल'
मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल के बीच का यह मुकाबला पुराना है। आंकड़ों के मुताबिक, मयंक अब तक टी20 में 8 बार चहल के शिकार बन चुके हैं। चहल ने टी20 में किसी भी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार मयंक को ही आउट किया है।