Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Jun, 2025 10:04 AM

12 दिनों से चले आ रहे इजरायल और ईरान के बीच के तनावपूर्ण हालात आखिरकार थम गए हैं। दोनों देशों के बीच सीजफायर (विराम समझौता) हो गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। इस ऐलान के तुरंत बाद वैश्विक बाजारों में...
नेशनल डेस्क: 12 दिनों से चले आ रहे इजरायल और ईरान के बीच के तनावपूर्ण हालात आखिरकार थम गए हैं। दोनों देशों के बीच सीजफायर (विराम समझौता) हो गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। इस ऐलान के तुरंत बाद वैश्विक बाजारों में राहत की लहर दौड़ गई, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा।
मंगलवार को बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा उछल गया, जबकि निफ्टी ने भी 270 अंकों की छलांग लगाई।
बाजार की धमाकेदार शुरुआत
भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच शानदार ओपनिंग की।
और ये भी पढ़े

हरे निशान पर शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,712, निफ्टी 25,500 के पार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की तेजी

Closing Bell: सेंसेक्स 193 अंक उछला, 83,432 पर हुआ बंद, निफ्टी 25,460 पर
-
सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 81,896.79 से छलांग लगाकर 82,534.61 पर खुला।
-
वहीं, निफ्टी ने सोमवार के बंद स्तर 24,971.85 से उछलकर 25,179.90 पर शुरुआत की और फिर 25,250.85 तक पहुंच गया।
गौरतलब है कि सोमवार को बाजार में गिरावट देखी गई थी, जहां सेंसेक्स 511 अंक और निफ्टी 140 अंक लुढ़का था। लेकिन मंगलवार को निवेशकों के चेहरे फिर से खिल उठे।
वैश्विक संकेतों का बड़ा असर
इस तेजी की पृष्ठभूमि में अमेरिका और एशियाई बाजारों से आए पॉजिटिव संकेतों की बड़ी भूमिका रही।
अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन:
एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल:
-
Nikkei (जापान): 415 अंकों की तेजी के साथ 38,769.12 पर ट्रेड
-
Hang Seng (हांगकांग): 423.87 अंक चढ़कर 24,111 पर
-
KOSPI (दक्षिण कोरिया): 75.78 अंकों की बढ़त के साथ 3,090.25 पर
-
Gift Nifty: 200 अंकों से अधिक की उछाल के साथ ट्रेंड करता नजर आया
क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट
इजरायल-ईरान संघर्ष थमते ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें गिर गईं। युद्ध के चलते लगातार चढ़ रही तेल की कीमतों ने वैश्विक महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ा दिया था। लेकिन सीजफायर की खबर से निवेशकों को बड़ी राहत मिली और कच्चा तेल फिसल गया।
भारतीय बाजार में लौट रहा है भरोसा
इजरायल-ईरान के बीच युद्ध विराम के बाद अब निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे लौटता दिख रहा है। जोखिम वाले एसेट्स में बढ़ती दिलचस्पी और ग्लोबल शांति की उम्मीद से बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि यह तेजी कितनी टिकाऊ साबित होगी, यह आने वाले कारोबारी सत्रों में साफ हो जाएगा। लेकिन एक बात तय है कि फिलहाल बाजार ने राहत की सांस ली है और निवेशकों को थोड़ी स्थिरता नजर आ रही है।