Israel-Iran युद्ध पर लगी ब्रेक, शेयर बाजार में छाई बहार- सेंसेक्स 900 और निफ्टी 270 अंक उछले

Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Jun, 2025 10:04 AM

israel and iran ceasefire global markets indian stock markets nifty50 bse

12 दिनों से चले आ रहे इजरायल और ईरान के बीच के तनावपूर्ण हालात आखिरकार थम गए हैं। दोनों देशों के बीच सीजफायर (विराम समझौता) हो गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। इस ऐलान के तुरंत बाद वैश्विक बाजारों में...

नेशनल डेस्क: 12 दिनों से चले आ रहे इजरायल और ईरान के बीच के तनावपूर्ण हालात आखिरकार थम गए हैं। दोनों देशों के बीच सीजफायर (विराम समझौता) हो गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। इस ऐलान के तुरंत बाद वैश्विक बाजारों में राहत की लहर दौड़ गई, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा।

मंगलवार को बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा उछल गया, जबकि निफ्टी ने भी 270 अंकों की छलांग लगाई।

बाजार की धमाकेदार शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच शानदार ओपनिंग की।

  • सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 81,896.79 से छलांग लगाकर 82,534.61 पर खुला।

  • वहीं, निफ्टी ने सोमवार के बंद स्तर 24,971.85 से उछलकर 25,179.90 पर शुरुआत की और फिर 25,250.85 तक पहुंच गया।

गौरतलब है कि सोमवार को बाजार में गिरावट देखी गई थी, जहां सेंसेक्स 511 अंक और निफ्टी 140 अंक लुढ़का था। लेकिन मंगलवार को निवेशकों के चेहरे फिर से खिल उठे।

वैश्विक संकेतों का बड़ा असर

इस तेजी की पृष्ठभूमि में अमेरिका और एशियाई बाजारों से आए पॉजिटिव संकेतों की बड़ी भूमिका रही।

अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन:

  • Dow Jones: 374.96 अंकों की बढ़त

  • S&P 500: 0.51% की तेजी

  • Nasdaq: 183.56 अंक की छलांग

एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल:

  • Nikkei (जापान): 415 अंकों की तेजी के साथ 38,769.12 पर ट्रेड

  • Hang Seng (हांगकांग): 423.87 अंक चढ़कर 24,111 पर

  • KOSPI (दक्षिण कोरिया): 75.78 अंकों की बढ़त के साथ 3,090.25 पर

  • Gift Nifty: 200 अंकों से अधिक की उछाल के साथ ट्रेंड करता नजर आया

क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट

इजरायल-ईरान संघर्ष थमते ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें गिर गईं। युद्ध के चलते लगातार चढ़ रही तेल की कीमतों ने वैश्विक महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ा दिया था। लेकिन सीजफायर की खबर से निवेशकों को बड़ी राहत मिली और कच्चा तेल फिसल गया।

 भारतीय बाजार में लौट रहा है भरोसा

इजरायल-ईरान के बीच युद्ध विराम के बाद अब निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे लौटता दिख रहा है। जोखिम वाले एसेट्स में बढ़ती दिलचस्पी और ग्लोबल शांति की उम्मीद से बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि यह तेजी कितनी टिकाऊ साबित होगी, यह आने वाले कारोबारी सत्रों में साफ हो जाएगा। लेकिन एक बात तय है कि फिलहाल बाजार ने राहत की सांस ली है और निवेशकों को थोड़ी स्थिरता नजर आ रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!