Edited By Pardeep,Updated: 30 May, 2023 11:42 PM
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चार साल पूरे करने पर मंगलवार को जनता को वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।
अमरावतीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चार साल पूरे करने पर मंगलवार को जनता को वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान कई क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यक्रम शुरू किए गए हैं और 98 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे किए गए हैं।
वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगन मोहन ने ट्वीट किया, ‘‘ईश्वर की कृपा और आप (जनता) के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री का दायित्व सम्भालते हुए आज चार वर्ष हो गए। आपने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे यह काम सौंपा।'' जगन मोहन रेड्डी ने 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
पार्टी नेताओं ने गरीबों को खाना खिलाने का आयोजन किया और अस्पतालों में मरीजों को फल और मिठाई बांटी। इस अवसर पर मंत्रियों और विधायकों ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैली निकाली।
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अपनी पत्नी भारती के साथ विजयवाड़ा में निर्मला हृदय का दौरा किया और निराश्रित बच्चों और बीमार रोगियों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री दंपती ने बच्चों को वस्त्र व मिठाई बांटी।