जयशंकर ने अमेरिकी यहूदी समिति के साथ भारत के अमेरिका व इजरायल संबंधों  पर की  चर्चा

Edited By Tanuja,Updated: 08 Mar, 2023 02:09 PM

jaishankar discusses sea change in india us india israel relationships

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां अमेरिकी यहूदी समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और "2014 से भारत-अमेरिका और...

इंटरनेशनल डेस्कः  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां अमेरिकी यहूदी समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और "2014 से भारत-अमेरिका और भारत-इजरायल संबंधों में आमूलचूल परिवर्तन" के बारे में चर्चा की।  जयशंकर ने मंगलवार को ट्वीट किया "भारत की यात्रा पर अमेरिकी यहूदी समिति के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर खुशी हुई। 2014 से भारत-अमेरिका और भारत-इजरायल संबंधों में आमूलचूल परिवर्तन के बारे में चर्चा की। उनकी भावनाओं और समर्थन की सराहना करते हैं, साथ ही अमेरिका में भारतीय सामुदायिक संगठनों के साथ उनके काम करने की भी सराहना करते हैं।" 

 

अमेरिकी यहूदी समिति (एजेसी) अग्रणी वैश्विक यहूदी वकालत संगठन है। सिटी हॉल से कैपिटल हिल तक, संयुक्त राष्ट्र और विश्व की राजधानियों में, AJC यहूदी लोगों के सामने आने वाले कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नीति और राय को प्रभावित करने के लिए काम करता है। हाल ही में भी  जयशंकर ने अमेरिकी यहूदी समिति और भारतीय प्रवासियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में अमेरिका और इस्राइल के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की थी।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!