कोविड-19 की वापसी? केरल-महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा केस, सरकार बोली- 'स्थिति नियंत्रण में, पर सतर्क रहें'

Edited By Radhika,Updated: 20 May, 2025 05:00 PM

kerala and maharashtra have the highest number of cases

कोविड एक बार फिर से देश और एशिया में अपने पैर पसार रहा है। इसे लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य एजेंसियों के विशेषज्ञ लगातार बैठकें कर रहे हैं और सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

नेशनल डेस्क: कोविड एक बार फिर से देश और एशिया में अपने पैर पसार रहा है। इसे लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य एजेंसियों के विशेषज्ञ लगातार बैठकें कर रहे हैं और सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। कोरोना की  स्थिति को लेकर अधिकारियों ने यह साफ किया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में 12 मई से अब तक कोविड-19 वायरस के केवल 164 मामले सामने आए हैं।

नए वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता

एशिया में कोरोना के मामले बढ़ने की मुख्य वजह वायरस का नया JN.1 वेरिएंट बताया जा रहा है। यह ओमिक्रॉन BA.2.86 का ही एक म्यूटेशन है। सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग जैसे देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अगले कुछ हफ्तों तक स्थिति में सुधार की उम्मीद कम है।

PunjabKesari

भारत में भी कुछ राज्यों में भी सामने आए एक्टिव मामले-  

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर पर केरल का नाम है, जहाँ इस वक्त कोविड-19 के 69 एक्टिव मामले हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहाँ 44 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 8, गुजरात में 6 और दिल्ली में करीब 3 मामले सामने आए हैं। हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी एक-एक मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

मुंबई में हुई मौतें, लेकिन कारण कोविड नहीं-

इस बीच मुंबई के केईएम अस्पताल में दो कोविड-पॉजिटिव मरीजों की मौत की खबर आई है। ये दोनों मरीज गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे; एक को ओरल कैंसर था, जबकि दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था। हालांकि, बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों मौतों का कारण कोविड-19 नहीं था, बल्कि उनकी पहले से मौजूद बीमारियाँ थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर में हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है और लगातार स्थिति का आकलन कर रहा है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!