केरल कांग्रेस ने विवादित ‘बीड़ी और बिहार’ पोस्ट पर मांगी माफी, सनी जोसेफ बोले- गलती हुई

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 05:04 PM

kerala congress apologized for the controversial  bidi and bihar  post

कांग्रेस की केरल इकाई (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने शनिवार को स्वीकार किया कि पार्टी की राज्य इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर ‘‘बीड़ी और बिहार'' वाला तंज पोस्ट करते समय ‘‘गलती'' हुई और ‘‘सतर्कता की कमी'' रही। राजनीतिक प्रतिक्रिया के बाद इस पोस्ट...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की केरल इकाई (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने शनिवार को स्वीकार किया कि पार्टी की राज्य इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर ‘‘बीड़ी और बिहार'' वाला तंज पोस्ट करते समय ‘‘गलती'' हुई और ‘‘सतर्कता की कमी'' रही। राजनीतिक प्रतिक्रिया के बाद इस पोस्ट को एक दिन पहले ही हटा दिया गया था।

पोस्ट हटा दी गई है- जोसेफ
जोसेफ ने कहा कि ‘एक्स' पर की गई पोस्ट को हटा दिया गया है और राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार सोशल मीडिया की टीम द्वारा माफी मांगी गई है। कांग्रेस की केरल इकाई ने हाल में ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘बीड़ी (एक तंबाकू उत्पाद) और बिहार ‘बी' से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना की थी और इसे ‘सभी बिहारियों का अपमान' बताया था तथा विपक्ष से इसके राजनीतिक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था।

सनी जोसेफ ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘पोस्ट हटा दी गई है। जिम्मेदार व्यक्तियों - सोशल मीडिया हैंडल के ‘एडमिन' और इसके संचालक ने इसे वापस ले लिया है और माफी मांगी है। कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती है।'' एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की पोस्ट डालने में गलती हुई है और सावधानी नहीं बरती गई है।

जोसेफ ने बताया कि यह मामला पूर्व विधायक वी टी बलराम के समक्ष उठाया गया, जो केपीसीसी के डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी हैं। पार्टी ने शुक्रवार को एक नई ‘पोस्ट' में कहा था, ‘‘जीएसटी दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची हो, तो हम क्षमा चाहते हैं।''

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!