Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Jun, 2023 08:17 AM

1 जून 2023 का पहले दिन ही आम लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती देखी जा रही है। तेल कंपनियों ने 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) के दाम में बड़ी राहत दी है।
नेशनल डेस्क: 1 जून 2023 का पहले दिन ही आम लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती देखी जा रही है। तेल कंपनियों ने 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) के दाम में बड़ी राहत दी है।
सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपए की कमी हुई है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए अब 1773 रुपए देने होंगे। पहले यह सिलेंडर 1856.50 रुपए का था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो इसकी कीमतें स्थिर हैं यानि कि पहले के दाम पर ही घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट
- गैस सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपए से घटकर 1773 रुपए का रह गया है
- कोलकाता में पहले के 1960.50 रुपए के मुकाबले अब 1875.50 रुपए चुकाने होंगे
- मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपए का मिलता था, जो कि अब 1725 रुपए का मिलेगा
- चेन्नई में 2021.50 रुपए से कीमत घटकर 1937 रुपए रह गई है