पाकिस्तान में भी छाया भारत के पूर्व RAW एजेंट लक्की बिष्ट का जादू, उनकी बहादुरी के दीवाने हुए लोग

Edited By Updated: 13 Feb, 2025 07:10 PM

lucky bisht s fame spreads in pakistan his bravery widely discussed

भारत के लकी बिष्ट (Lucky Bisht) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।   उत्तराखंड राज्य में जन्मे   पूर्व  रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) एजेंट और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो रह चुके...

International Desk: भारत के लकी बिष्ट (Lucky Bisht) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।   उत्तराखंड राज्य में जन्मे   पूर्व  रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) एजेंट और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो रह चुके लक्ष्मण उर्फ लकी बिष्ट को उनकी बहादुरी और खुफिया अभियानों के लिए जाना जाता है। वे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की सुरक्षा टीम का हिस्सा रह चुके हैं और अब उनके जीवन से जुड़े किस्से न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी सुने और सराहे जा रहे हैं ।  लकी बिष्ट इतिहास रचते हुए पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन पर आधारित किताब का सीक्वल प्रकाशित हुआ है। यह सीक्वल “Raw Hitman 2”, जो कि हुसैन ज़ैदी की बेस्टसेलिंग किताब “Raw Hitman” का अगला भाग है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  चर्चा का विषय बना हुआ है।

PunjabKesari

लकी बिष्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  युवाओं के लिए एक प्रेरणा
लकी बिष्ट  अब न केवल भारत में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। उनकी जिंदगी पर आधारित ये किताबें सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन का बेहतरीन उदाहरण हैं। इस सीक्वल को अमेरिका की मशहूर प्रकाशन कंपनी Simon & Schuster ने प्रकाशित किया है, जो कि Paramount की सहायक कंपनी है। यह उपलब्धि न केवल लकी बिष्ट के लिए, बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है। “Raw Hitman 2”, जिसमें 8 रोमांचक ऑपरेशन्स की कहानी है, ने रिलीज़ होते ही भारत की टॉप 3 बेस्टसेलर लिस्ट में जगह बना ली है।

PunjabKesari

पाकिस्तान में क्यों हो रही है चर्चा?  
लकी बिष्ट ने कई भारतीय पॉडकास्ट और यूट्यूब चैनलों को इंटरव्यू दिए हैं, जिनमें उन्होंने  RAW में अपने जीवन, मिशनों और खुफिया अभियानों  को लेकर कई खुलासे किए। उनके अनुभवों पर आधारित वीडियो और पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, खासकर पाकिस्तान के यूट्यूब चैनलों पर उनकी बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के कई कंटेंट क्रिएटर्स उनके  गुप्त ऑपरेशनों और कार्यशैली  को सराह रहे हैं।   पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर्स RAW के सीक्रेट ऑपरेशन और एजेंटों के काम करने के तरीके को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। इसी वजह से लकी बिष्ट के इंटरव्यूज़ और उनकी कहानियां वहां की जनता के बीच भी चर्चा में हैं। कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर उनके नाम को लेकर वीडियो बनाए गए हैं, जिसमें उनके खुफिया अभियानों और कार्यशैली पर चर्चा की जा रही है।

 

 कौन हैं लकी बिष्ट?  
लकी बिष्ट उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट  के रहने वाले हैं और वर्तमान में मुंबई में हैं। उन्होंने मात्र  16 साल की उम्र में कमांडो ट्रेनिंग  शुरू कर दी थी। अपनी सेवा के दौरान उन्होंने  RAW एजेंट के रूप में इजराइल में अढ़ाई साल तक काम किया और कई खुफिया मिशन सफलतापूर्वक अंजाम दिए।   लक्ष्मण सिंह बिष्ट उर्फ लकी बिष्ट भारतीय सुरक्षा बलों का एक बेहतरीन स्नाइपर, जासूस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो रहे हैं। उनका जीवन साहस, संघर्ष और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने न केवल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि अपने करियर के दौरान कई कठिनाइयों का सामना किया, जिनमें जेल जाना और कानूनी विवाद शामिल हैं। उनकी कहानी न केवल भारतीय सुरक्षा बलों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह हमें यह भी सिखाती है कि जीवन में कितनी भी मुश्किलें आएं, अगर दृढ़ता और आत्मविश्वास हो, तो उन्हें पार किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भी अपनी सेवाएं दीं।  

PunjabKesari

 जेल जाने से लेकर बॉलीवुड का सफर  
लकी बिष्ट का जीवन एक नाटकीय मोड़  तब आया जब उन पर उत्तराखंड के एक बड़े गैंगस्टर की हत्या का आरोप लगा। साल 2011 में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । हालांकि,  मार्च 2018 में नैनीताल जिला अदालत ने उन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया । जेल से छूटने के बाद लकी बिष्ट ने अपने करियर को एक नया मोड़ दिया। उन्होंने  फिल्म लेखन में हाथ आजमाने के लिए RAW की नौकरी छोड़ दी । अब तक वे  तीन वेब सीरीज और एक फिल्म लिख चुके हैं । उन्हें  रियलिटी शो बिग बॉस में आने का ऑफर भी मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। “Raw Hitman1" और  “Raw Hitman 2”   किताब की सफलता और दमदार कहानी पर बालीबुड की प्रसिद्ध फिल्म निर्माता जोड़ी अब्बास-मस्तान ने लक्की के साथ मुलाकात दौरान  कहा, “इस पर एक सुपरहिट फिल्म और वेब सीरीज़ बनाई जा सकती है।” 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!