Horrible Murder : अवैध संबंध…ब्लैकमेल, परेशान होकर महिला ने हत्या कर दीवार में चुनवा दी लाश

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 02:02 PM

malda west bengal  labour contractor saddam nadaf body wall house

पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव में रिश्तों की मर्यादा को चीरते हुए एक खौफनाक सच सामने आया है। एक चाची ने अपने ही भतीजे की बेरहमी से हत्या कर, उसके शव को सीमेंट और बालू से बनी दीवार के पीछे दफना दिया। यह कोई फिल्मी पटकथा नहीं, बल्कि मालदा और दक्षिण...

नेशनल डेस्क:  पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव में रिश्तों की मर्यादा को चीरते हुए एक खौफनाक सच सामने आया है। एक चाची ने अपने ही भतीजे की बेरहमी से हत्या कर, उसके शव को सीमेंट और बालू से बनी दीवार के पीछे दफना दिया। यह कोई फिल्मी पटकथा नहीं, बल्कि मालदा और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के बीच बसी हकीकत है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।

कौन था सद्दाम नदाफ?

31 वर्षीय सद्दाम नदाफ पेशे से एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर था और मालदा में रहता था। वह मजदूरों को अलग-अलग राज्यों में काम दिलाने का काम करता था। वह अपने ही रिश्ते की चाची मौमिता हसन नदाफ के साथ न सिर्फ कामकाजी रिश्ता साझा करता था, बल्कि उनके बीच निजी संबंध भी विकसित हो गए थे।

18 मई: आख़िरी बार देखा गया जिंदा

18 मई को सद्दाम स्कूटर लेकर घर से निकला, लेकिन फिर कभी नहीं लौटा। घरवालों ने पहले उसे खुद ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली, तो 23 मई को परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शक की सुई सीधी उसकी चाची मौमिता और उनके पति रहमान नदाफ की ओर गई। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद मौमिता टूट गई और उसने दिल दहला देने वाला कबूलनामा किया— उसने बताया कि सद्दाम को वह अपने पैतृक घर (टपन, दिनाजपुर) ले गई थी। वहां किसी विवाद के दौरान उसने उसकी हत्या कर दी, शव के तीन टुकड़े किए और फिर उसे सीढ़ियों के नीचे दीवार में सीमेंट और प्लास्टिक में पैक कर चुनवा दिया।

 रिश्ते नहीं, पैसा बना वजह?

हालांकि शुरू में अवैध संबंधों की बात सामने आई, लेकिन पुलिस का दावा है कि हत्या की मुख्य वजह आर्थिक लेनदेन हो सकती है। सद्दाम के पास मजदूरों की भर्ती से जुड़ी कई लाख रुपये की रकम थी। आशंका है कि इस पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो हत्या में बदल गया।

शव की बरामदगी और जांच

पुलिस टीम जब टपन पहुंची तो मौमिता के पिता के घर में तलाशी ली गई। वहां सीढ़ियों के नीचे प्लास्टर की दीवार को तोड़ा गया, और अंदर से प्लास्टिक में लिपटा सड़ा-गला शव बरामद हुआ। यह वही जगह थी जहां मौमिता ने सद्दाम को दफनाया था।

अब तक की कार्रवाई

  • मौमिता हसन को हिरासत में ले लिया गया है।

  • उसके पति रहमान से भी पूछताछ की जा रही है।

  • पुलिस का कहना है कि अन्य संभावित आरोपियों की जांच जारी है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परिवार की मांग: सख्त सज़ा

मृतक के परिवार का कहना है कि मौमिता इस साजिश में अकेली नहीं थी। उन्होंने सभी दोषियों को पकड़ने और सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने कहा कि मामले में प्रेम-संबंध, आर्थिक लेन-देन और ब्लैकमेलिंग जैसे कई पहलू सामने आए हैं। जांच अभी चल रही है और जल्द ही इस हत्याकांड के हर पहलू से पर्दा उठेगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!