ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीतिक होली खेल रही केंद्र

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 May, 2025 05:06 PM

mamta banerjee stunned on pm modi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तेज़ निशाना साधा है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा कि यह नाम जानबूझकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए दिया गया है।

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तेज़ निशाना साधा है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा कि यह नाम जानबूझकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए दिया गया है। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की राजनीति में खेल खेल रही है और विपक्ष की कोशिशों को नकार रही है। उन्होंने साफ कहा कि वे ‘ऑपरेशन बंगाल’ करने की बात कर रही हैं और अगर पीएम मोदी में हिम्मत है तो वे तुरंत चुनाव की तारीख घोषित करें। ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय देश के सारे विपक्षी दल मिलकर विदेशों में देश के हित के लिए अपनी बात रख रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर राजनीतिक होली खेल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष देश की प्रतिष्ठा बचाने और लोकतंत्र की आवाज उठाने के लिए विदेशों में जा रहा है, न कि देश को बदनाम करने के लिए। ममता ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे देश भर में रैली कर रहे हैं, जबकि देश के अहम मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

ममता का ‘ऑपरेशन बंगाल’ और चुनाव की चुनौती

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर बंगाल की महिलाओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं लेकिन अपने आत्मसम्मान की कीमत पर नहीं। ममता ने साफ कहा कि अगर पीएम मोदी ‘ऑपरेशन बंगाल’ करना चाहते हैं तो वे चुनाव की तारीख तुरंत घोषित करें क्योंकि बंगाल तैयार है। उन्होंने पीएम मोदी को सीधे लाइव टीवी डिबेट की चुनौती भी दी और कहा कि वे चाहे तो टेलीप्रॉम्प्टर भी साथ ला सकते हैं। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि पलगाम हमले के दोषी कहां हैं और क्या उन्हें पकड़ लिया गया? उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ना जरूरी था लेकिन केंद्र सरकार बंगाल को बदनाम करने में लगी है। ममता ने यह भी कहा कि जब उनकी पार्टी के सांसद अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का बचाव कर रहे हैं तब पीएम मोदी बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मामले पर निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता ने मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ के विवाद का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि उस मामले पर बीजेपी को शर्म महसूस करनी चाहिए। ममता ने कहा कि जिस पार्टी के नेता महिलाओं का सम्मान नहीं करते, उन्हें देश और महिलाओं की बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए। ममता ने भाजपा पर बंगाल की छवि खराब करने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका जैसी बड़ी शक्तियों की बात सुनते हैं तो चुप हो जाते हैं। ममता ने कहा कि विपक्षी दल देश के हितों की रक्षा कर रहे हैं जबकि भाजपा केंद्र सरकार की मौजूदगी में ही ‘ऑपरेशन बंगाल’ की बात कर रही है।

बंगाल कभी भाजपा को वोट नहीं देगा

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल कभी भी भाजपा को वोट नहीं देगा। बंगाल की संस्कृति टैगोर, स्वामी विवेकानंद, गांधीजी जैसी महान शख्सियतों की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इन महान हस्तियों का सम्मान नहीं करती। ममता ने कहा कि गांधीजी का नाम मिटाने की कोशिश हो रही है और हर परियोजना का नाम केवल पीएम मोदी के नाम पर रखा जा रहा है। उनका कहना है कि भाजपा हर जगह सिर्फ अपना नाम छपवाना चाहती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!