रेलवे अलर्ट: कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले... सफर से पहले जान लें ये जरूरी जानकारी

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Jun, 2025 11:32 AM

many trains cancelled and diverted in june know details before travelling

गर्मियों की छुट्टियों में जब ज्यादातर लोग यात्रा की योजना बनाते हैं, खासकर हिल स्टेशनों की ओर, तब रेलवे से जुड़ी ताजा जानकारी जानना बेहद जरूरी हो जाता है। इस बार जून के महीने में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ के मार्गों को डायवर्ट...

नेशनल डेस्क: गर्मियों की छुट्टियों में जब ज्यादातर लोग यात्रा की योजना बनाते हैं, खासकर हिल स्टेशनों की ओर, तब रेलवे से जुड़ी ताजा जानकारी जानना बेहद जरूरी हो जाता है। इस बार जून के महीने में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ के मार्गों को डायवर्ट करने का फैसला लिया है। यदि आपने भी आगामी दिनों में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान किया है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है।

दरअसल, रेलवे की ओर से यह निर्णय रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने और नई रेल लाइनों के काम को देखते हुए लिया गया है। झारखंड रूट पर जाने वाली कई ट्रेनें इस दौरान प्रभावित रहेंगी।

देखें रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट:-

  • 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर: 19 जून से 23 जून तक रद्द
  •  
  • 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर: 20 जून से 24 जून तक रद्द
  •  
  • 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू: 20 जून से 24 जून तक रद्द
  •  
  • 12021/12022 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस: 20, 21, 23 और 24 जून को रद्द
  •  
  • 18019/18020 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस: 22 से 24 जून तक रद्द
  •  
  • 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू: 16 जून से 24 जून तक रद्द
  •  
  • 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू: 16 जून से 24 जून तक रद्द
  •  
  • 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू: 16 जून से 24 जून तक रद्द


देखें डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट:-

  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: 20 और 23 जून को सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर रूट से
  •  
  • 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस: 20 जून तक जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट से
  •  
  • 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस: 21 जून तक कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर रूट से
  •  
  • 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस: 23 जून तक जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट से


सफर से पहले अपडेट जरूर करें चेक
भारतीय रेलवे द्वारा की जा रही इन अस्थायी परिवर्तनों के चलते यात्रियों को ट्रिप शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप के जरिए चेक कर लेना चाहिए। इससे यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!