महबूबा के सांसद ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- मंत्रियों ने काम के लिए कभी मना नहीं किया

Edited By Updated: 09 Feb, 2021 09:03 PM

mehbooba mp praised modi government said ministers never refuse work

पीपल्स डेमोक्रेटिव पार्टी (पीडीपी) के सांसद मीर मोहम्मद फैय्याज ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जो हुआ वह कहना चाहिए। मैंने देखा है, उज्जवला स्कीम है या बाकि स्कीम हों, मैं जम्मू-कश्मीर कमेटी का चेयरमैन था,...

नेशनल डेस्कः पीपल्स डेमोक्रेटिव पार्टी (पीडीपी) के सांसद मीर मोहम्मद फैय्याज ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जो हुआ वह कहना चाहिए। मैंने देखा है, उज्जवला स्कीम है या बाकि स्कीम हों, मैं जम्मू-कश्मीर कमेटी का चेयरमैन था, हमें साल में 5 लाख रूपया मिलता था। आज हमारे लोग हैं, उनसे जब मैं पूछता हूं तो बताते हैं हमें 14वें वित्त आयोग में 5 करोड़ मिलते हैं।“

काम के लिए कभी मना नहीं किया
सांसद मीर मोहम्मद फैय्याज ने कहा, “कल तक हमारी जो लेडीज थीं, वो लकड़ी लाती थीं, जो ऊपर गांव में हैं। आज उनके घरों में भी गैस है, जो काम हुआ वो कहना चाहिए सर। यहां पर हमारे पीयूष गोयल जी हैं, जेटली साहब थे, नड्डा साहब थे, जितेंदर जी हैं, प्रधान जी हैं, जब भी हम इनके पास कए अपने स्टेट के सिलसिले में, इन्होंने कभी मना नहीं किया।“

हमारे लोगों की वजह से हुई परेशानी
पीडीपी नेता ने कहा कि अगर कुछ मना हुआ, अगर कोई प्रॉब्लम हुई, वह हमारे स्टेट में जो हमारे लोग बैठे हैं, कोई ब्यूरोक्रेट है, उनकी वजह से हुई है। यहां से हमें कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया गया। उसके लिए मैं इन सभी का शुक्रिया करता हूं। गौरतलब है कि पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती हैं और वह हाल के महीनों में मोदी सरकार की लगातार अलोचना करती रही हैं।

4 सांसदों का खत्म हो रहा है कार्यकाल
गौरतलब है कि राज्यसभा के जिन चार सांसदों का अगले हफ्ते कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें मीर मोहम्मद फैयाज भी शामिल हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर पीडीपी के सांसद मीर मोहम्मद फैयाज के साथ-साथ, नजीर अहमद लावे, कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और शमशेर सिंह ढुलो का नाम भी है। इन सभी सांसदों के लिए आज पीएम मोदी ने विदाई समारोह पर भाषण भी दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!