बिना किसी कट के बिजली की उच्च माँग पूरी की

Edited By Archna Sethi,Updated: 10 Jun, 2025 09:27 PM

met the high demand of electricity without any power cuts

बिना किसी कट के बिजली की उच्च माँग पूरी की


चंडीगढ़, 10 जून (अर्चना सेठी) पंजाब सरकार ने राज्य में बिजली क्षेत्र से जुड़ी एक अहम और ऐतिहासिक प्राप्ति को अपने नाम करते हुये आज तारीख़ 10 जून 2025 को बिजली की सबसे अधिक माँग 16,192 मेगावाट को बिना किसी तरह के कट लगाए सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे राज्य ने 29 जून, 2024 को 16,058 मेगावाट बिजली माँग के पिछले साल के रिकार्ड को पार कर लिया। भारत की आज़ादी के बाद पहली बार किसी भी क्षेत्र में बिना बिजली कट लगाए यह मील का पत्थर स्थापित किया गया है।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व को देते हुये कहा कि उनके निर्देशों पर धान की बीते वर्षों की अपेक्षा समय से पहले बुवाई और ऊर्जा बुनियादी ढांचे में बेहतरीन तालमेल के साथ ही यह प्राप्ति संभव बनी है।

पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड (पीऐसपीसीऐल) ने इस उपलब्धी को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई। राज्य में 9 जून, 2025 को भयानक गर्मी के कारण रिकार्ड तोड़ बिजली की माँग समय से पहले धान की बुवाई के आखिरी पड़ाव के शुरू होने के केवल एक दिन बाद आई। बताने योग्य है कि इस साल राज्य सरकार ने 1 जून से बुवाई करने का फ़ैसला लिया था। पीऐसपीसीऐल द्वारा सूझवान और रणनीतिक पहल स्वरूप राज्य अगले दिन ही अपने ही पिछले माँग रिकार्ड को तोड़ने में सफल रहा।

हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने राज्य के अंदर से और बाहर से बिजली उत्पादन स्रोतों के प्रभावशाली एकीकरण, अंतरराज्यीय पावर बैंकिंग और ट्रांसमिशन नैटवर्क के सर्वाेत्तम प्रयोग की सराहना की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि समन्वित यत्नों स्वरूप उच्च्च माँग पर भी कृषि, रिहायशी, व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्रों को निर्विघ्न बिजली स्पलाई को यकीनी बनाया गया।

कृषि खपतकारों को बिना किसी अन्य क्षेत्र की कटौती के इलावा रोज़मर्रा के आठ घंटे से अधिक निरंतर बिजली स्पलाई मिल रही है। बिजली मंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है। आज़ादी के बाद पहली बार पंजाब ने बिजली कट लगाए बिना सीजन के दौरान अपनी उच्च बिजली माँग के योग्य ढंग से प्रबंधन किया है।

उन्होंने पी. एस. पी. सी. एल. के सी. एम. डी. अजोए कुमार सिन्हा, बोर्ड आफ डायरेक्टर्स और सभी कर्मचारियों का उनके समर्पण और बिजली स्पलाई प्रणाली के कुशल प्रबंधन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सख़्त मेहनत और तैयारी ने हर क्षेत्र ख़ास कर धान के सीजन के दौरान किसानों को विश्वसनीय बिजली स्पलाई को यकीनी बनाया है।

यह प्राप्ति बिजली बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने और सेवा प्रदान करने में सुधार करने के प्रति राज्य सरकार की वचनबद्धता को दर्शाती है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा लागू की गई जन हितैषी योजनाओं के नतीजों स्वरूप ही पंजाब राज्य ऊर्जा आत्म-निर्भरता की दिशा की तरफ सफलतापूर्वक बढ़ रहा है।

बिजली मंत्री ने कहा कि ऐसे मील का पत्थर पंजाब के उद्योग अनुकूल माहौल के प्रति निवेशकों के विश्वास को बढाते है और राज्य निवासियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी करती है। उन्होंने आगे कहा कि यह मील का पत्थर दर्शाता है कि दूरदर्शी नेतृत्व और प्रभावशाली कार्यान्वयन के साथ बिजली चुनौतियों को भी महत्वपूर्ण उपलब्धियों में बदला जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!