Minimum Balance Penalty: देश के इस सरकारी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिनिमम बैलेंस पेनल्टी हुई खत्म

Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Jun, 2025 09:39 PM

minimum balance bank account government bank canara bank june 1 2025

बैंक खातों में बार-बार मिनिमम बैलेंस न रखने पर कटने वाले पैसों से परेशान हैं? अब राहत की खबर आई है — और वो भी एक सरकारी बैंक से! केनरा बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। 1 जून 2025 से बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस...

नई दिल्ली: बैंक खातों में बार-बार मिनिमम बैलेंस न रखने पर कटने वाले पैसों से परेशान हैं? अब राहत की खबर आई है — और वो भी एक सरकारी बैंक से! केनरा बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। 1 जून 2025 से बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता पूरी तरह खत्म कर दी है।

अब ग्राहक चाहे शहरी शाखा से जुड़े हों या ग्रामीण बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे हों — उन्हें कोई जुर्माना नहीं देना होगा, भले ही खाते में न्यूनतम रकम न हो।

 क्या बदल गया है?

 बैंक की ओर से आधिकारिक घोषणा

केनरा बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा – "1 जून 2025 से सभी सेविंग्स खातों में मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। अब आपकी बैंकिंग होगी ज्यादा सरल और बिना फाइन के।"

 किसे होगा सबसे बड़ा फायदा?

  • नौकरीपेशा लोग

  • वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens)

  • छात्र (Students)

  • नए खाताधारक

  • एनआरआई ग्राहक

अब बैंकिंग और भी सुविधाजनक हो गई है — बिना जुर्माने के, बिना दबाव के।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!