Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Jun, 2025 09:39 PM

बैंक खातों में बार-बार मिनिमम बैलेंस न रखने पर कटने वाले पैसों से परेशान हैं? अब राहत की खबर आई है — और वो भी एक सरकारी बैंक से! केनरा बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। 1 जून 2025 से बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस...
नई दिल्ली: बैंक खातों में बार-बार मिनिमम बैलेंस न रखने पर कटने वाले पैसों से परेशान हैं? अब राहत की खबर आई है — और वो भी एक सरकारी बैंक से! केनरा बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। 1 जून 2025 से बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता पूरी तरह खत्म कर दी है।
अब ग्राहक चाहे शहरी शाखा से जुड़े हों या ग्रामीण बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे हों — उन्हें कोई जुर्माना नहीं देना होगा, भले ही खाते में न्यूनतम रकम न हो।
क्या बदल गया है?
-
अब Regular Savings, Salary और NRI अकाउंट सभी के लिए जीरो बैलेंस की सुविधा होगी।
-
इससे पहले शहरी ब्रांच में ₹2000, अर्ध-शहरी में ₹1000 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹500 बैलेंस रखना ज़रूरी था।
-
नया नियम 1 जून 2025 से लागू हो गया है।
बैंक की ओर से आधिकारिक घोषणा
केनरा बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा – "1 जून 2025 से सभी सेविंग्स खातों में मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। अब आपकी बैंकिंग होगी ज्यादा सरल और बिना फाइन के।"
किसे होगा सबसे बड़ा फायदा?
अब बैंकिंग और भी सुविधाजनक हो गई है — बिना जुर्माने के, बिना दबाव के।