Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 May, 2025 10:01 PM

गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक माँ ने अपनी 13 साल की बेटी का एक ऐसे आदमी से बार-बार बलात्कार करवाया जो HIV पॉजिटिव था।
नेशनल डेस्क: गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक माँ ने अपनी 13 साल की बेटी का एक ऐसे आदमी से बार-बार बलात्कार करवाया जो HIV पॉजिटिव था।
क्या है पूरा मामला?
13 साल की पीड़ित बच्ची जब अपनी चाची के घर गई, तो उसने बताया कि उसकी मां उसे एक आदमी के घर ले जाती थी और वह आदमी उसके साथ गलत काम करता था। यह सुनकर बच्ची की चाची ने 17 सितंबर 2024 को भयावदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि बच्ची की मां उसे उस आदमी के घर भेजती थी, जहां दो महीने तक उस बच्ची के साथ गलत काम होता रहा। बच्ची डर के मारे चुपचाप सब सहती रही।
पीड़िता ने बताई सारी बात
लड़की ने यह भी बताया कि उसकी मां ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगी। जब चाची ने यह सब सुना, तो उन्होंने तुरंत लड़की के पिता को बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दो गवाहों के मोबाइल रिकॉर्डिंग भी मिलीं, जिनमें लड़की की मां उसे उस आदमी के साथ मोटरसाइकिल पर भेजती हुई दिख रही थी। इन रिकॉर्डिंग को जांच के लिए भेजा गया, और पता चला कि आरोपी HIV पॉजिटिव है।
20 साल की कैद
लड़की के बयान और मेडिकल जांच से यह साबित हो गया कि यह अपराध हुआ है। इसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों (मां और उस आदमी) को दोषी ठहराया और 20 साल की जेल की सज़ा सुनाई। अदालत ने लड़की की मां को भी अपराध में साथ देने के लिए दोषी पाया। अदालत ने पीड़ित बच्ची को 7 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।