Edited By Yaspal,Updated: 08 Mar, 2023 05:10 PM

दिल्ली के भजनपुरा में एक बहुमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर रवाना हो गए और बचावकार्य में जुट गए
नेशनल डेस्कः दिल्ली के भजनपुरा में एक बहुमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग गिरने से इलाके में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस के इस बारे में सूचना दी। पास में ही वीडियो बना रहे लोग भागने लगे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर रवाना हो गए और बचावकार्य में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, भजनपुरा के विजय पार्क में अचानक एक बहुमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।