Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Mar, 2023 09:24 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली ताजा धमकी के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी है।
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली ताजा धमकी के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी है। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी लॉरेंस को जेल के अंदर एक साक्षात्कार में यह धमकी देते हुए देखा गया था कि सलमान को माफी मांगनी चाहिए या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
लॉरेंस ने कहा था कि 'वह जल्द या बाद में सलमान की ईगो तोड़ देगा। पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू किया। रिव्यू के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि पिछले साल जून में अभिनेता को एक अहस्ताक्षरित पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत भी गायक मूसेवाला की तरह होगी। धमकी के बाद सलमान को Y+ सुरक्षा दी गई और बंदूक का लाइसैंस भी दिया गया था।