छत्तीसगढ़ः 93 साल की उम्र में वोटर लिस्ट में पहली बार जुड़ा नाम, मतदान के लिए उत्साहित

Edited By Updated: 24 Sep, 2023 07:44 PM

name added to voter list for the first time at the age of 93 excited to vote

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इस वर्ष चुनाव होने हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने वोटर को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इस वर्ष चुनाव होने हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने वोटर को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत नए वोटर का नाम जोड़ने और मृत वोटर का नाम हटाने की प्रकिया चल रही है। इसमें कुछ चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। दरअसल, 90 से अधिक की उम्र के कुछ बुजुर्गों का नाम अभी वोटरलिस्ट में नहीं जुड़ा है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आया है। जहां 93 साल के बुजुर्ग मतदाता का नाम पहली बार जोड़ा गया है। वह पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

भानुप्रतापपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव भैसाकान्हार (क) के रहने वाले 93 वर्षीय बुजुर्ग शेरसिंह हिड़को का नाम बीएलओ ने पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा है। शेरसिंह हिड़को न ही सुन पाते हैं और न बोल पते हैं। उनके पुत्र रामसाय हिड़को भी अब बुजुर्ग हो चुके हैं। उनका कहना है कि अभी उनके पिता की उम्र 93 साल है। इस बार उनका नाम वोटरलिस्ट में जुड़वाया गया है। अब वह चुनाव में मतदान कर सकते हैं। बेटे का कहना है कि उनके पिता शेर सिंह घर से दूर में बने लाडी नुमा झोपड़ी में रहकर खेती किसानी क कार्यों में लगे रहते थे। इसलिए उनका नाम नहीं जुड़ पाया।

बीएलओ राजेश कोसामा बताते हैं कि प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम घर-घर पहुंच कर सर्वे कर मतदाताओं की जानकारी जुटाती रही। ग्राम भैसाकन्हार में भी सर्वे किया जा रहा था तभी 93 साल के बुजुर्ग शेर सिंह हिडको की जानकारी मिली। जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा था। जिसे इस बार जोड़ दिया गया। बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ खेत लाड़ी की तरफ रहा करते थे। पत्नी की मौत के बाद वह घर वापस आकर बेटे के साथ रहने लगे। जिसकी वजह से इनका नाम अब तक नहीं जुड़ पाया था, बीएलओ ने आगे बताया कि शेरसिंह की ही तरह गांव में 90 से ज्यादा उम्र के तीन मतदाता हैं।

पहली बार करेंगे मतदान
बीएलओ ने बताया कि मतदान के महत्व को समझाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। लोगों को मतदान के महत्व को समझाने के लिए लोगों के घरों तक पहुंच कर उन्हें बताया जा रहा है। शेरसिंह के घर भी बार-बार जाते रहे। उनके पुत्र रामसाय हिड़को को मतदान के महत्व के बारे में समझाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया और आधार कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज के माध्यम से शेरसिंह हिड़को का नाम मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया। जो अब इस साल विधानसभा चुनाव 2023 में अपना मतदान कर सकते हैं।

बता दें कि 1 अगस्त 2023 से शुरू की हुई मतदाता सूची की द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिले के तीनों विधानसभा से लगभग 74 हजार 745 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 32 हजार 299 आवेदन, नाम विलोपित करवाने हेतु 24 हजार 129 आवेदन और संशोधन के लिए 18 हजार 317 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!