बहनों के किचन में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का हमारा अभियान तेज: PM मोदी

Edited By Updated: 02 Oct, 2023 03:41 PM

narendra modi  rajasthan  government of india  chittorgarh  rajasthan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मोदी ने चित्तौड़गढ़ में लगभग 7200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में यह बात कही। उन्‍होंने विश्वास जताया कि...

 

 

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मोदी ने चित्तौड़गढ़ में लगभग 7200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में यह बात कही। उन्‍होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं से राजस्थान में उद्योग का विस्तार होगा, हजारों नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमने राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाईवे व रेलवे जैसे आधुनिक बुनियादी ढांचे पर बहुत फोकस किया है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हो या अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे, ये राजस्थान में 'लाजिस्टिक्स' से जुड़े क्षेत्र को नई शक्ति देने वाले हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हुई है।

पूज्य बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही
राजस्थान, भारतमाला परियोजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में से भी एक महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने कहा कि राजस्थान वह प्रदेश है जिसके पास अतीत की विरासत भी है, वर्तमान का सामर्थ्य भी है और भविष्य की संभावनाएं भी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की यह त्रिशक्ति देश का सामर्थ्य भी बढ़ाती है। मोदी ने कहा कि कल एक अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया। ‘‘मैं स्वच्छता आंदोलन को जन आंदोलन बना देने के लिए सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं।'' मोदी ने कहा, ‘‘पूज्य बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे।

किचन में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का हमारा अभियान
बीते नौ साल में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज 7200 करोड़ रुपए की जिन परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है उसमें भी इसका प्रतिबिंब है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभूतपूर्व अभियान चल रहा है। मेहसाणा से भटिंडा तक भी गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस पाइपलाइन के पाली-हनुमानगढ़ सेक्शन का आज लोकार्पण किया गया है। इससे राजस्थान में इंडस्ट्री का विस्तार होगा, हजारों नए रोजगार बनेंगे। इससे बहनों के किचन में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का हमारा अभियान भी तेज होगा।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का इतिहास हमें सिखाता है कि हमें वीरता, वैभव और विकास को एक साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए। आज का भारत भी इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। मोदी ने कहा, ‘‘हम सबके प्रयास से, विकसित भारत के निर्माण में जुटे हैं। जो क्षेत्र, जो वर्ग, अतीत में वंचित रह गए, पिछड़े रह गए, आज उनका विकास देश की प्राथमिकता है। इसलिए बीते 5 वर्षों से देश में आकांक्षी जिला प्रोग्राम सफलता के साथ चल रहा है। अब तो केंद्र सरकार, इस कार्यक्रम को एक कदम आगे लेकर चली गई है। अब हम आकांक्षी ब्लॉक की पहचान कर, उनके तेज विकास पर फोकस कर रहे हैं। ' प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इस अभियान के तहत राजस्थान के भी अनेक ब्लॉक्स का विकास किया जाएगा।

PM ने रिमोट के जरिए इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
वंचितों को वरीयता के संकल्प को लेकर केंद्र सरकार ने 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' भी शुरू किया है। उन्होंने कहा ‘‘जिन सीमावर्ती गांवों को इतने सालों तक आखिरी माना जाता था, अब हम उन्हें पहला गांव मानकर विकास कर रहे हैं। इसका बहुत अधिक लाभ राजस्थान के दर्जनों सीमावर्ती गांवों को मिलना तय है।'' उन्होंने कहा कि आज यहां रेलवे और सड़क से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी हुआ है। इन सारी सुविधाओं से मेवाड़ की जनता का जीवन आसान होगा। यहां रोजगार के नए अवसर बनेंगे। मोदी ने रिमोट के जरिए इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें चित्तौड़गढ़ नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण, आबू रोड में एचपीसीएल एलपीजी संयंत्र व जीएसपीएल इंडिया गैसनेट—मेहसाणा बठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली—हनुमानगढ़ खंड शामिल है। इससे पहले मोदी ने विख्यात सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा अर्चना की।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!