Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 May, 2025 11:02 AM

झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में एक बेहद ही दुखद सड़क हादसा सामने आया है जहां माताजी के दर्शन कर घर लौट रहे एक नवविवाहित जोड़े और उनके परिवार के एक 13 साल के बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना देर रात उस समय हुई जब उनकी...
नेशनल डेस्क। झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में एक बेहद ही दुखद सड़क हादसा सामने आया है जहां माताजी के दर्शन कर घर लौट रहे एक नवविवाहित जोड़े और उनके परिवार के एक 13 साल के बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना देर रात उस समय हुई जब उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई जिसके कुछ देर बाद ही बाइक जलकर राख हो गई। यह दुर्घटना और भी हृदय विदारक इसलिए है क्योंकि मृतक दंपती की शादी को सिर्फ तीन दिन ही हुए थे और दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया है।
कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा?
अकलेरा थाना प्रभारी भूपेश ने बताया कि ग्राम बाबड़ थाना क्षेत्र सारथल जिला बारां निवासी धनराज भील और खुशबू भील की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। यह नवदंपती अपने परिवार के 13 वर्षीय सुमित भील को बाइक पर साथ लेकर मनोहरथाना क्षेत्र के होड़ा स्थित माताजी मंदिर दर्शन करने गए थे।
यह भी पढ़ें: बाबा वेंगा की भयावह भविष्यवाणी हुई सच: घर में रखा ये डिवाइस साइलेंट किलर बन लोगों की ले रहा जान
दर्शन के बाद अपने गांव लौटते समय परवन नदी पुलिया पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयावह हादसे में धनराज, खुशबू और सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।
घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अकलेरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को अकलेरा चिकित्सालय लाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल तीनों शव अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे गए हैं।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। उधर अकलेरा चिकित्सालय पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे परिवार में गहरे शोक का माहौल है। जहां एक ओर घरवाले तीन दिन पहले हुई शादी की खुशियां मना रहे थे वहीं अब पूरे घर में चीख-पुकार और रोने की आवाजें गूंज रही हैं। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस दुखद हादसे पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।