Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Jan, 2026 10:40 AM

राजस्थान के कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अर्जुनपुरा गांव निवासी और बीजेपी बोरखेड़ा मंडल के मंत्री नरेश सोलंकी (30 वर्ष) की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नरेश अपने पिता के साथ फसल...
Tractor Trolley Overturned : राजस्थान के कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अर्जुनपुरा गांव निवासी और बीजेपी बोरखेड़ा मंडल के मंत्री नरेश सोलंकी (30 वर्ष) की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नरेश अपने पिता के साथ फसल बेचने मंडी जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बेहद अचानक और हृदयविदारक था। नरेश और उनके पिता ट्रैक्टर-ट्रॉली में आलू की बोरियां भरकर सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर को नरेश के पिता चला रहे थे जबकि नरेश पीछे ट्रॉली में आलू की बोरियों के ऊपर बैठे हुए थे। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर की रफ्तार तेज हुई और वह अनियंत्रित हो गया। देखते ही देखते ट्रॉली सड़क पर पलट गई। ट्रॉली पलटते ही उस पर बैठे नरेश सीधे नीचे गिर गए और भारी-भरकम ट्रॉली व आलू की बोरियों के नीचे दब गए।
अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर नरेश को बाहर निकाला। उन्हें पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत एमबीएस (MBS) अस्पताल रेफर कर दिया। एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद से अर्जुनपुरा गांव और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।