यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, सफर से पहले चक कर लें पूरी List

Edited By Updated: 24 Jan, 2026 10:37 AM

north western railway s big decision increased difficulties for passengers

अगर आप आने वाले दिनों में राजस्थान या हरियाणा की तरफ ट्रेन से जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के जयपुर मंडल में पटरियों के दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से रेल यातायात में बड़ा बदलाव किया गया...

Trains Cancelled: अगर आप आने वाले दिनों में राजस्थान या हरियाणा की तरफ ट्रेन से जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के जयपुर मंडल में पटरियों के दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से रेल यातायात में बड़ा बदलाव किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दर्जनों ट्रेनों को रद्द और कई के रास्ते बदल दिए गए हैं।

क्यों रुक रही हैं ट्रेनें?

जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी सेक्शन पर रेलवे तकनीक को आधुनिक बना रहा है। अटेली, मिर्जापुर और नारनौल जैसे स्टेशनों के बीच ट्रैक और सिग्नल सिस्टम पर काम चल रहा है। सुरक्षा कारणों से इस दौरान ट्रेनों का सामान्य संचालन संभव नहीं है जिसके चलते रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची (Canceled Trains)

रेलवे ने कुछ प्रमुख लोकल और स्पेशल ट्रेनों को कुछ समय के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है:

  • रेवाड़ी-रींगस स्पेशल (09637/09638): यह ट्रेन 23 से 25 जनवरी तक नहीं चलेगी।

  • फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19621): यह ट्रेन 24 जनवरी से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।

  • रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस (19618): यह ट्रेन भी 15 फरवरी तक पटरी पर नहीं उतरेगी।

यह भी पढ़ें: डोली उठने से पहले उठीं अर्थियां! शादी समारोह में मौत का तांडव, अचानक ब्लास्ट से मच गया कोहराम, कई लोगों की मौत

इन ट्रेनों के बदले गए रास्ते (Diverted Routes)

कई लंबी दूरी की ट्रेनों को अब उनके पुराने रास्ते के बजाय दूसरे रूट से भेजा जा रहा है जिससे सफर में थोड़ा अधिक समय लग सकता है:

  • दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस (14087): 24 जनवरी से 15 फरवरी तक यह ट्रेन बदले हुए मार्ग से चलेगी।

  • चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस (22452): 15 फरवरी तक इस ट्रेन का रूट बदला रहेगा।

  • गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस (19604): 27 जनवरी, 3 और 10 फरवरी को यह ट्रेन रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा की जगह रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर गुजरेगी। अब यह ट्रेन अलवर, बांदीकुई और जयपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।

यह भी पढ़ें: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: इस राज्य में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह बदलाव केवल अस्थायी है और भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए जरूरी है। यात्रियों से अनुरोध है कि:

  1. घर से निकलने से पहले NTES (National Train Enquiry System) या 139 पर ट्रेन का स्टेटस देख लें।

  2. बदले हुए रूट वाले स्टेशनों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!