फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: इस राज्य में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By Updated: 24 Jan, 2026 10:05 AM

thunderstorm rain and cold alert in up

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज किसी फिल्मी थ्रिलर की तरह बदल रहा है। जहां एक तरफ लोग खिली हुई धूप में ठंड से राहत तलाश रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आसमान में मंडराते काले बादल एक बार फिर आसमानी आफत का संकेत दे रहे हैं। शनिवार की शांति केवल एक बड़े तूफान...

IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज किसी फिल्मी थ्रिलर की तरह बदल रहा है। जहां एक तरफ लोग खिली हुई धूप में ठंड से राहत तलाश रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आसमान में मंडराते काले बादल एक बार फिर आसमानी आफत का संकेत दे रहे हैं। शनिवार की शांति केवल एक बड़े तूफान से पहले की खामोशी साबित हो सकती है क्योंकि गणतंत्र दिवस के जश्न पर बादलों का साया मंडरा रहा है। यहां यूपी के मौसम का नया और विस्तृत अपडेट दिया गया है:

26 जनवरी को येलो अलर्ट: तिरंगे के साथ बरसेंगे बादल?

गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम फिर से पलटी मार सकता है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 26 जनवरी से सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। इस बारिश और ठंडी हवाओं के कारण पारे में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है जिससे ठंड का एक नया दौर शुरू होगा।

PunjabKesari

शनिवार को कहां छाएंगे बादल और कहां खिलेगी धूप?

आज यानी शनिवार को प्रदेश दो हिस्सों में बंटा नजर आएगा:

1. इन जिलों में होगी बूंदाबांदी और तेज हवाएं

तराई और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में बादलों का डेरा रहेगा। अयोध्या, बस्ती, सीतापुर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सिद्धार्थनगर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी।

PunjabKesari

2. यहां खिली रहेगी राहत की धूप

पश्चिमी और मध्य यूपी के कई जिले आज ग्रीन जोन में रहेंगे। सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, बरेली, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में आसमान साफ रहेगा। दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी और तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

PunjabKesari

विशेषज्ञों की राय: अभी राहत की उम्मीद न करें

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 26 जनवरी से शुरू होने वाला यह मौसमी बदलाव उत्तर-पश्चिम भारत को बुरी तरह प्रभावित करेगा। इसका सीधा असर यूपी पर पड़ेगा जहां बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका बनी रहेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!