Shocking: एक और बड़ा झटका! इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक वनडे को कहा अलविदा

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Jun, 2025 11:20 AM

now new zealand s sophie devine also said goodbye to odi

साल 2025 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की सूची अब काफी लंबी होती जा रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिच क्लासेन, मुशफिकुर रहीम और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज जैसे बड़े...

इंटरनेशनल डेस्क। साल 2025 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की सूची अब काफी लंबी होती जा रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिच क्लासेन, मुशफिकुर रहीम और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज जैसे बड़े नाम अलग-अलग फॉर्मेट्स में रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका चुके हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड की एक और दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि वह इस साल के अंत में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के समापन के बाद वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।

PunjabKesari

मानसिक स्वास्थ्य संबंधी ब्रेक के बाद फैसला

35 वर्षीय सोफी डिवाइन को अपनी पीढ़ी की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने मंगलवार को उनके संन्यास की पुष्टि की। लगभग दो दशकों से न्यूजीलैंड क्रिकेट का चेहरा रही डिवाइन ने इस साल की शुरुआत में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी ब्रेक लिया था। इसी के चलते वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ 2025 महिला प्रीमियर लीग के पूरे सत्र में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट (टी20) में न्यूजीलैंड की अगुआई करने से भी दूरी बना ली थी।

PunjabKesari

 

 

क्या कहा सोफी डिवाइन ने अपने फैसले पर?

वनडे इंटरनेशनल से संन्यास के अपने फैसले पर सोफी डिवाइन ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे लिए अलग होने का यह सही समय आ गया है। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मुझे NZC का पूरा समर्थन मिला है जिससे मैं एक समाधान ढूंढ पा रही हूं। उन्होंने आगे कहा, यह ज़रूरी है कि हर कोई यह जान ले कि मैं अलग होने से पहले इस ग्रुप को अपना सब कुछ देने के लिए समर्पित हूं। मैं इस युवा समूह की प्रगति से बहुत उत्साहित हूं और मैं अगले छह से नौ महीनों में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं।

 

यह भी पढ़ें: 'बेटे को बेचैनी हो रही है, जेनरेटर चला दो!' स्टाफ बोला- डीजल नहीं है... अब हम क्या करें, चली गई जान

 

एक टेलएंडर से विध्वंसक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तक का सफर

सोफी डिवाइन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टेलएंडर की थी लेकिन जल्द ही वह दुनिया की सबसे विध्वंसक शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों में से एक बन गईं। 152 वनडे मैचों में उन्होंने 3990 रन बनाए हैं जो न्यूजीलैंड के लिए चौथे सबसे अधिक रन हैं। इसमें उनके आठ शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। गेंद के साथ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है उन्होंने 107 विकेट लिए हैं जो न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटरों में ली ताहुहू के बाद दूसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट का बयान और आगे की योजना

न्यूजीलैंड क्रिकेट महिला हाई परफॉरमेंस की प्रमुख लिज़ ग्रीन ने सोफी के संन्यास पर कहा, सोफी ने व्हाइट फर्न्स को लगभग 20 साल तक अपनी सेवा दी है। हम अपने करियर के इस चरण में अधिक संतुलन पाने की उनकी खोज का पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने आगे बताया, हम एक समझौते पर पहुंचने में सक्षम होने से प्रसन्न हैं जिसका अर्थ है कि वह केस-दर-केस आधार पर व्हाइट फर्न्स के साथ जुड़ी रह सकती है जबकि किसी अन्य खिलाड़ी के लिए पूर्ण अनुबंध का अवसर खुल रहा है।

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड की टीम अपने अभियान का आगाज़ 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी और लीग चरण का आखिरी मुकाबला 26 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। सेमीफाइनल मुकाबले 29-30 अक्टूबर को खेले जाएंगे और फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि सोफी डिवाइन की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!