Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Mar, 2023 07:55 PM

कर्नाटक के दावणगेरे से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध लगी है।
नेशनल डेस्क : कर्नाटक के दावणगेरे से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध लगी है। रोड शो के दौरान पीएम मोदी के काफिले में एक व्यक्ति घुस आया, जिसें सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। आपको बत्ता दें कि तीन महीने के अंदर दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक की तरफ इशारा करता है कि कैसे वो व्यक्ति इतनी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद प्रधानमंत्री के एक दम पास तक पहुंच गया। पीएम की गाड़ी के पास ये शख्स पहुंच गया था. बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था. पीएम के इतने करीब पहुंच जाना गंभीर सवाल माना जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिक्कबल्लापुर जिले में मुद्देनहल्ली के सत्य साई ग्राम में निशुल्क सेवाओं के लिए स्थापित च्श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च' (एसएमएसआईएमएसआर) और च्श्री सत्य साई राजेश्वरी मेमोरियल ब्लॉक' का शनिवार को उद्घाटन किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि एसएमएसआईएमएसआर अस्पताल की स्थापना च्श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस' ने की है।

इसमें कहा गया है कि एक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के गैर-व्यावसायीकरण की दृष्टि से स्थापित किया गया एसएमएसआईएमएसआर सभी को पूरी तरह निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, यह संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2023 से अपना कामकाज शुरू कर देगा।
मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जिले के मुद्देनहल्ली में दूरदर्शी, सिविल इंजीनियर, प्रशासक और राजनेता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को उनके जन्म स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने सर एम विश्वेश्वरैया के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और बाद में उन्हें समर्पित संग्रहालय का दौरा किया, जिसमें उनका कुछ सामान रखा है। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी रहे। विश्वेश्वरैया तत्कालीन देसी रियासत मैसूरू के 19वें दीवान थे और वह 1912 से 1918 तक इस पद पर थे।

आधुनिक मैसूरु (अब कर्नाटक) के निर्माता माने जाने वाले विश्वेश्वरैया के जन्मदिन 15 सितंबर को हर साल 'अभियंता दिवस' के रूप में मनाया जाता है। उनका जन्म 1861 में हुआ था। उन्हें मांड्या के पास कृष्णा राजा सागर बांध सहित देश में विभिन्न बांधों के डिजाइन और निर्माण का श्रेय दिया जाता है। वह पुराने मैसूरु क्षेत्र में काफी सम्मानित हस्ती हैं और मैसूरु के महाराजा नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार के साथ उनके चित्र आज भी क्षेत्र के कई घरों में मिल सकते हैं। उनका निधन 100 वर्ष की उम्र में अप्रैल 1962 में हुआ था।