Alert... बाएं हाथ में दर्द होना है खतरे की घंटी, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 07:13 PM

pain in the left hand is a danger signal know the main reason behind it

दिल की सेहत का पहला संकेत हमेशा सीने में दर्द नहीं होता। कई बार दिल की समस्या बाएं हाथ में दर्द, भारीपन, झुनझुनी या सुन्नपन के रूप में भी सामने आती है। यह लक्षण अक्सर तब दिखते हैं जब दिल की मांसपेशियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती। ऐसे संकेतों को...

नेशनल डेस्क : जब भी दिल की सेहत की बात होती है, तो अक्सर लोग सीने में दर्द को ही मुख्य लक्षण मान लेते हैं। लेकिन कई बार दिल में समस्या होने पर दर्द या भारीपन सबसे पहले बाएं हाथ में महसूस होता है। यह दर्द हल्का, दबाव जैसा, झुनझुनी या सुन्नपन जैसा हो सकता है। यह सिर्फ एक संकेत है कि दिल में कोई गंभीर समस्या हो सकती है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

क्यों होता है बाएं हाथ में दर्द?

दिल की मांसपेशियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने पर हार्ट दर्द के संदेश शरीर के अन्य हिस्सों तक फैलता है। दिल और बाएं हाथ की नसें एक ही रास्ते से मस्तिष्क तक जाती हैं, इसलिए मस्तिष्क कभी-कभी असली दर्द के स्रोत को पहचान नहीं पाता और इसे बाएं हाथ से जुड़ा दर्द समझ लेता है। इसे रिफरेड पेन Referred Penकहा जाता है। विशेष रूप से कंधे, हाथ और जबड़े तक दर्द फैल सकता है।

यह भी पढ़ें - कंधे पर हाथ रखा फिर पीरियड्स का पूछा... पूर्व महिला क्रिकेटर ने टीम मैनेजर पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

क्यों ज्यादा महसूस होता है बाईं तरफ?

दिल शरीर के बाएं हिस्से की ओर थोड़ा झुका होता है। अगर Left Anterior Descending (LAD) आर्टरी में ब्लॉकेज होता है, तो दर्द सीधे बाईं ओर महसूस होता है। डॉक्टर इसे 'विंडो मेकर आर्टरी' भी कहते हैं, क्योंकि इस आर्टरी में रुकावट घातक हो सकती है।

PunjabKesari

कब समझें कि यह हार्ट अटैक का संकेत है?

हर बाएं हाथ का दर्द हार्ट अटैक नहीं होता, लेकिन कुछ संकेत चेतावनी देते हैं:

  • दर्द कुछ मिनटों से ज्यादा रहना
  • दबाव या जलन जैसा महसूस होना
  • आराम करने पर भी दर्द न कम होना
  • सीने में भारीपन, सांस फूलना, जबड़े में दर्द, मतली या पसीना

हर चार में से एक व्यक्ति को हार्ट अटैक के दौरान असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं, यानी कभी-कभी सिर्फ बाएं हाथ का दर्द ही एकमात्र संकेत होता है। ऐसे में तुरंत मेडिकल मदद लेना जरूरी है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!