ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान अपनाने लगा पुरानी रणनीति, भारत पर झूठे आरोप लगाने शुरू किए

Edited By Updated: 21 May, 2025 10:26 PM

pakistan got frustrated by operation sindoor and started adopting old strategy

पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर भारत पर झूठे आरोप लगाने का खेल शुरू हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। अपने आतंकी ठिकानों पर हुई सर्जिकल कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर भारत पर झूठे आरोप लगाने का खेल शुरू हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। अपने आतंकी ठिकानों पर हुई सर्जिकल कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिशें रच रहा है। इसी कड़ी में, पाकिस्तान ने हाल ही में बलूचिस्तान के खुजदार में स्कूली बच्चों की बस पर हुए आत्मघाती हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह "बेबुनियाद", "झूठा" और "दुनिया को गुमराह करने का असफल प्रयास" बताया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान अपनी आतंकी छवि से ध्यान हटाने और अंदरूनी विफलताओं को छुपाने के लिए भारत पर दोष मढ़ रहा है।

पाकिस्तान की तरफ से भारत पर आरोप लगाने की कोशिश

घटना के बाद पाकिस्तान की सेना की मीडिया शाखा, आईएसपीआर (Inter-Services Public Relations) ने दावा किया कि यह हमला भारत समर्थित आतंकियों द्वारा करवाया गया है। सेना ने कहा कि भारत बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे संवेदनशील इलाकों में अस्थिरता फैलाने के लिए प्रॉक्सी ताकतों का इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने हमले की निंदा करते हुए इसे “शिक्षा के खिलाफ शत्रुता” और “अमानवीय कृत्य” करार दिया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज़ बुग्ती ने तो यहां तक दावा किया कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस तरह की साजिशों के पीछे हैं।

भारत की तीखी प्रतिक्रिया: आरोप बेबुनियाद और भटकाने वाले

भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक आधिकारिक बयान में साफ कहा, “भारत ख़ुज़दार की आतंकी घटना में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं है। पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद है और यह सिर्फ अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने का प्रयास है।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करता और हमेशा वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाता रहा है। पाकिस्तान बार-बार भारत पर आरोप लगाकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश करता है।

पाकिस्तान की पुरानी रणनीति: अपनी नाकामियां छुपाओ और भारत को दोष दो

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान अक्सर अपनी आंतरिक सुरक्षा की नाकामी और आतंकियों के खिलाफ कमजोर रवैये से ध्यान हटाने के लिए भारत पर आरोप लगाता है। बलूचिस्तान जैसे क्षेत्रों में लंबे समय से अलगाववादी आंदोलन और आतंकवादी गतिविधियां चल रही हैं। स्थानीय संगठन पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ अक्सर हमले करते रहते हैं।

इससे पहले भी पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में हुए कई आतंकी हमलों और यहां तक कि पिछले महीने एक ट्रेन में हुए बम धमाके के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें 33 लोगों की जान गई थी। इन सभी आरोपों को भारत ने खारिज किया है।

भारत का स्पष्ट रुख: आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस

भारत ने एक बार फिर दोहराया कि वह आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चाहे वह कश्मीर हो या दुनिया का कोई भी हिस्सा, भारत आतंकवाद के किसी भी रूप को न तो सहन करता है और न ही समर्थन करता है। रणधीर जायसवाल ने कहा, “पाकिस्तान अपनी आतंकवादी छवि से पीछा छुड़ाने के लिए बार-बार भारत पर आरोप लगाता है। लेकिन सच्चाई यह है कि वह खुद दुनिया में आतंकवाद के केंद्र के रूप में जाना जाता है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!