महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में यात्रियों ने किया उत्पात, दरवाजों को तोड़ने के लिए मचाया हंगामा

Edited By Updated: 28 Jan, 2025 11:44 AM

passengers created a ruckus in the train going to mahakumbh

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में इस समय लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। लाखों लोगों के इस धार्मिक आयोजन में स्नान करने के लिए रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी भीड़ का असर छतरपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जब महाकुंभ जाने वाली एक...

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में इस समय लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। लाखों लोगों के इस धार्मिक आयोजन में स्नान करने के लिए रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी भीड़ का असर छतरपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जब महाकुंभ जाने वाली एक ट्रेन में यात्रियों ने हंगामा कर दिया। ट्रेन के दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण यात्रियों में गुस्सा फैल गया, और उन्होंने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इस दौरान ट्रेन के कई खिड़की के शीशे टूट गए।

खचाखच भरी ट्रेन और बंद दरवाजे
महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है। छतरपुर रेलवे स्टेशन पर, ट्रेन के दरवाजे बंद होने के कारण यात्रियों में काफी नाराजगी थी। बताया जा रहा है कि एसी कोच के अंदर बैठे कुछ यात्रियों ने भारी भीड़ को देखकर अपने दरवाजे अंदर से बंद कर दिए थे। जब प्लेटफार्म पर खड़े यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे, तो उन्हें यह दरवाजे बंद मिलें, जिससे उनकी नाराजगी और भी बढ़ गई।

Vandalism and stone pelting in Maha Kumbh Special train going from Jhansi to Prayagraj. Live video surfaced. The reason for this is not known yet. pic.twitter.com/MizAwOaxJw

— amrish morajkar (@mogambokhushua) January 28, 2025

यह भी पढ़ें: गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या'...खरगे ने किस पर कसा तंज


पथराव और उत्पात
गुस्साए यात्रियों ने बंद दरवाजों को खोलने के लिए ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रेन की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। यह घटना रात करीब 12 बजे के आस-पास की है। स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही। जीआरपी के स्टाफ ने काफी समय तक यात्रियों को समझाया और फिर किसी तरह से ट्रेन के दरवाजे खोले गए। हालांकि, कुछ यात्रियों के पास टिकट नहीं होने की भी जानकारी मिली।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
इस समय महाकुंभ में स्नान करने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से ज्यादा लोग इस पवित्र स्नान में शामिल हो चुके हैं। आगामी मौनी अमावस्या पर तो 8 से 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!