फायरिंग की घटना के बाद सुर्खियों में आए Pinky Dhaliwal, जानिए कौन हैं पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के ये चर्चित निर्माता

Edited By Updated: 28 May, 2025 08:13 PM

pinky dhaliwal came into the limelight after the firing incident

पंजाब की म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े चर्चित नाम पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल () एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह एक गंभीर सुरक्षा घटना है। बीते गुरुवार रात मोहाली के सेक्टर 71 स्थित उनके घर पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने...

नेशनल डेस्क: पंजाब की म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े चर्चित नाम पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल (Pinky Dhaliwal) एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह एक गंभीर सुरक्षा घटना है। बीते गुरुवार रात मोहाली के सेक्टर 71 स्थित उनके घर पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलियां चला दी। पुलिस के मुताबिक, हमलावर छह से सात राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि पिंकी ढालीवाल उस समय घर में मौजूद होने के बावजूद सुरक्षित रहे।

यह पहली बार नहीं है जब पिंकी धालीवाल (Pinky Dhaliwal) का नाम सुर्खियों में आया है। इससे कुछ महीने पहले ही मशहूर गायिका सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने उन पर मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक नुकसान के गंभीर आरोप लगाए थे, जिस मामले में धालीवाल की गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए उन्हें रिहा कर दिया।

कौन हैं पिंकी धालीवाल?

1991 से इंडस्ट्री में सक्रिय पिंकी धालीवाल (Pinky Dhaliwal) ने अपने करियर की शुरुआत म्यूज़िक प्रोडक्शन से की थी। उन्होंने Amar Audio नाम से एक म्यूज़िक लेबल की स्थापना की, जिसने कई उभरते कलाकारों को प्लेटफ़ॉर्म दिया। इसके बाद उन्होंने MAD4MUSIC और MAD4FILMS जैसे प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किए और वीडियो से लेकर फिल्म निर्माण तक में सक्रिय भूमिका निभाई।

फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय

पिछले साल अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई पंजाबी फिल्म ‘Bibi Rajni’ उनके प्रोडक्शन हाउस MAD4FILMS के बैनर तले बनी थी। अमर हुंडल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रूपी गिल और योगराज सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। फिल्म ग्रामीण पंजाब और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित थी, जिसे समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सराहना मिली।

विवादों और काम के बीच संतुलन

पिंकी धालीवाल को लेकर राय बंटी हुई रही है। एक ओर वे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सफल निर्माता माने जाते हैं, जिन्होंने कई नए टैलेंट्स को मौका दिया, तो दूसरी ओर हाल के विवादों ने उनकी छवि को धक्का भी पहुंचाया है। वे ज्यादातर मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं, और कम ही सार्वजनिक बयान देते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे केवल अपने काम से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं।

आगे की जांच जारी

फिलहाल पुलिस इस फायरिंग की घटना की जांच में जुटी है। मोहाली के एसएसपी हरमंदीप सिंह हांस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद है।जहां एक ओर पंजाबी इंडस्ट्री नए दौर से गुज़र रही है, वहीं पिंकी धालीवाल जैसे निर्माता उस दौर का हिस्सा हैं जब इंडस्ट्री ने शुरुआती उड़ान भरनी शुरू की थी। घटनाएं चाहे जैसी भी हों, वे एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका ज़िक्र इंडस्ट्री के विकास के साथ हमेशा बना रहेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!