Edited By Radhika,Updated: 11 Nov, 2025 11:33 AM

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए भूटान पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएम के इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करना और कई प्रमुख परियोजनाओं को गति देना है।
नेशनल डेस्क: भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए भूटान पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएम के इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करना और कई प्रमुख परियोजनाओं को गति देना है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम
पीएम मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से मुलाकात करेंगे। यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि पीएम मोदी राजा के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी और भूटान के राजा मिलकर 1020 मेगावाट के पुनातसंगचू-2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, जो दोनों देशों की ऊर्जा साझेदारी में एक महत्वपूर्ण कदम है।
<
>
कल का एजेंडा (12 नवंबर)
यात्रा के दूसरे दिन यानी 12 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपने भूटानी समकक्ष त्सेरिंग टोबगे से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बैठक में ऊर्जा, रेल, सड़क कनेक्टिविटी जैसी महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं पर चर्चा होगी। साथ ही, दोनों देशों के बीच भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना में सहयोग को लेकर भी बातचीत होने की उम्मीद है। यह दौरा भारत की 'पड़ोसी पहले' की नीति और भूटान के साथ विशेष संबंधों को दर्शाता है।