बिहार की धरती पर गरजे पीएम मोदी, विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा - "जंगलराज लाने वाले लोग एक बार फिर मौके की तलाश में हैं"

Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Jun, 2025 02:59 PM

pm modi bihar visit address public meeting in siwan

बिहार विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चार महीने बचे हैं, और इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर राज्य का दौरा किया।

National Desk : बिहार विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चार महीने बचे हैं, और इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर राज्य का दौरा किया। उन्होंने सीवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की धरती की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सीवान की धरती केवल ऐतिहासिक नहीं, बल्कि संविधान को मजबूती देने वाली और स्वतंत्रता संग्राम की अहम गवाह रही है।" उन्होंने आगे कहा कि बिहार आज हर क्षेत्र में तेज़ी से तरक्की कर रहा है।

पीएम मोदी ने अपने हालिया विदेश दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैं कल ही विदेश यात्रा से लौटा हूं और वहां कई विकसित देशों के नेताओं से बातचीत हुई। वे सभी भारत की रफ्तार से प्रभावित हैं। दुनिया भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में देख रही है। इस बदलाव में बिहार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।"


एनडीए आई तो आया बदलाव : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जंगलराज लाने वाले लोग एक बार फिर मौके की तलाश में हैं और तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं।” उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, अपने और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आपको सतर्क रहना होगा।”

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि “जिस बिहार ने सदियों तक देश को नेतृत्व दिया, उसी बिहार को 'पंजा' और 'लालटेन' वालों ने पलायन की धरती बना दिया था। उन्होंने राज्य के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है।” उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “हर चुनाव में ये लोग आते थे और कहते थे गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी हटाने की जगह गरीबी और बढ़ती गई।” पीएम मोदी ने कहा कि जब से जनता ने एनडीए को सत्ता सौंपी है, तब से बदलाव देखने को मिल रहा है। “आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, और यह पूरे विश्व में सराहा जा रहा है।”

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सीवान के जसौली गांव पहुंचे। वहां से वह खुले वाहन में रोड शो करते हुए सभा स्थल तक पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।

 यह भी पढ़े : इस बीमारी की दवा बनाने पर मिलेंगे 10 करोड़, सरकार का नया ऐलान


PM मोदी ने दी पक्के मकानों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दौरान राज्यवासियों को कुल 5736 करोड़ रुपये की 22 बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 53,666 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में 536 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के घरों की चाबियां भी सौंपी गईं, जिससे उनका सपना अब साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जबकि नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत 4 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं पर कुल 2997 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है।

बिहार को PM मोदी का तोहफा-

पीएम आवास के 6,684 लाभार्थियों को घर की चाबी।
पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत को हरी झंडी।
वैशाली देवरिया रेल लाइन की शुरुआत।
मढौरा फैक्ट्री में बने इंजन का निर्यात।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!